19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं…

हर बिग बॉस फैंस को ये जानने की तलब होगी कि आखिर टीना दत्ता के बेस्ट फ्रेंड जुजू रियल लाइफ में कौन है. ऐसे में अब खुलासा हो गया कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अली मर्चेंट है.

Undefined
आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं... 6

बिग बॉस के घर में इन-दिनों टीना दत्ता अपने प्यार और दोस्ती को लेकर पूरी तरह कन्फ्यूज्ड लग रही है. न तो वो शालीन भनोट से ठीक तरह से बात कर रही है, न ही खुलकर गेम खेल रही है. जब देखो बेस्ट फ्रेंड जुजू को यादकर रो रही है.

Undefined
आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं... 7

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि उनका बेस्ट फ्रेंड जुजू आखिर कौन है. अब खुलासा हो गया है, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर अली मर्चेंट है. टीना और अली की कुछ पुरानी तसवीरें भी वायरल हो रही है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है.

Undefined
आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं... 8

हालांकि अब अली अली मर्चेंट ईटाइम्स से बात करते हुए इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि “टीना और मैं दोस्ती का एक बहुत ही प्यारा रिश्ता शेयर करते है. बहुत समय पहले हम अक्सर बाहर घूमते थे, जिसके बाद दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए.

Undefined
आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं... 9

आपको बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी टीना की क्लास लगाई थी. उन्होंने कहा था कि जुजू का धमकी देकर आप घरवालों को धमका नहीं सकती है, न ही किसी को भला बुरा कह सकती है.

Undefined
आखिर हो ही गया खुलासा! ये हैंडसम हंक हैं टीना दत्ता का जुजू? एक्टर बोले- मेरा परिवार और मैं... 10

बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में शुरुआत की, धीरे-धीरे वह कमजोर पड़ती गई और हाल ही के हफ्ते में घर से बेघर भी हुई, हालांकि दो दिनों के भीतर उन्हें वापस लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें