जेम्स कैमरन की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक (Titanic) एक बार फिर से दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगी. ऑस्कर जीतने वाली ये फिल्म वैलेंटाइन वीक के दौरान 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 3डी और 4K एचडीआर क्वॉलिटी में होगी. बता दें कि शायद ही कोई होगा, जिसने टाइटैनिक नहीं देखी होगी. ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है. साल 1997 में टाइटैनिक रिलीज हुई थी और दुनियाभर में ये ब्लॉकबस्टर थी. थियेटर में फिल्म वापसी का ऐलान लीजेंड्री निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून ने किया है.
जेम्स कैमरून ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि फिल्म की डिमांड को देखते हुए इसे फिर से सिनेमाघरों में 10 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है. ये अपग्रेडेड वर्जन 4K 3D तकनीक से सुज्जित होगा. गौरतलब है कि टाइटैनिक को पहली बार साल 2012 में 3डी वर्जन में रिलीज किया गया था. इसके बाद वह 2017 में फिर से रिलीज हुई. ये फिल्म साल 1912 में आरएमएस टाइटैनिक पर बनी है, जो समुद्र में डूब गई थी.
Celebrate the 25th anniversary of the timeless love story.#Titanic returns to the big screen in remastered 4K 3D on February 10. pic.twitter.com/QCPxKgyqUW
— 20th Century Studios (@20thcentury) January 10, 2023
टाइटैनिक बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी और इसने दुनिया भर में 2.2 बिलियन अमरीकी डालर का कलेक्शन किया. इसे समीक्षकों ने भी पसंद किया. फिल्म को अबतक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. अब अपनी 25वीं सालगिरह पर फिल्म को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज किया जाएगा. नए पोस्टर और ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया. पोस्टर में जैक रोज को गले लगाते नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है, जैसे समय का पहिया फिर से घूम गया है.
Also Read: MS Dhoni Movie: किक्रेट के बाद अब फिल्मों में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, पहली फिल्म का पोस्टर हुआ आउट
फैंस ने जबसे ये सुना है कि टाइटैनिक फिल्म फिर से रिलीज हो रही है, तबसे सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. यूजर्स ‘सपनों के जहाज’ टाइटैनिक पर जैक और रोज की लव स्टोरी देखने के लिए उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्टर और ट्रेलर के रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, “इस ट्रेलर को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए…मैंने अपने जीवनकाल में इस फिल्म को एक लाख बार देखा है और यह हमेशा मुझे हैरान करता है. इंतजार नहीं कर सकता.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “संगीत, लाइनें, और सीन्स…आज भी देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं.”