19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने सुपरस्टार को ट्विटर को लेकर किया आगाह, बोले-व्हिस्की के बाद रिस्की..

टीजर में कपिल शर्मा, विक्रम से सवाल पूछते हैं कि, "क्या आपने कभी सोचा था कि एक दिन आपको द कपिल शर्मा शो में आने का मौका मिलेगा?" इस सवाल पर 'कोबरा' एक्टर मजाकिया जवाब देते हुए कहते हैं , "मैंने कभी नहीं सोचा था. मैं 8वीं कक्षा में था.

निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन: भाग 1 (Ponniyin Selvan) की लीड स्टार कास्ट इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की शोभा बढ़ायेगी. साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और शोभिता धूलिपाला दिखाई देंगे. निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो जारी किया है और यह वाकई शानदार है. कपिल शर्मा के चुटकुलों पर स्टार्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस दौरान कपिल शर्मा, विक्रम को ट्विटर के इस्तेमाल को लेकर आगाह करते हैं.

कपिल शर्मा के सवाल का दिया शानदार जवाब

टीजर में कपिल शर्मा, विक्रम से सवाल पूछते हैं कि, “क्या आपने कभी सोचा था कि एक दिन आपको द कपिल शर्मा शो में आने का मौका मिलेगा?” इस सवाल पर ‘कोबरा’ एक्टर मजाकिया जवाब देते हुए कहते हैं , “मैंने कभी नहीं सोचा था. मैं 8वीं कक्षा में था, 1976 के आसपास या कुछ और, आप पैदा भी नहीं हुए थे, है ना? उस समय यह पहले से ही लिख दिया गया था. कपिल शर्मा शो मुझे वहां रहने की जरुरत है.”

ट्विटर के इस्तेमाल को लेकर दी ये सलाह

नेशनल अवॉर्ड विनर चियान विक्रम ने पिछले महीने ही ट्विटर ज्वाइन किया था और कपिल शर्मा ने उन्हें एक खास सलाह दी है. उन्होंने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सावधानीपूर्वक उपयोग कैसे करें? कपिल बोले, “मुझे आपको ट्विटर के बारे में एक बात बतानी है. ट्विटर बहुत जोखिम भरा है, थोड़ी व्हिस्की लेने के बाद यह काफी रिस्की हो जाता है. ये मेरा पर्सनली एक्सपीरियंस है.” ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

ये सितारे नहीं हो पाये शामिल

हालांकि पोन्नियिन सेलवन: भाग 1 के निर्देशक मणिरत्नम, संगीतकार ए आर रहमान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन शो का हिस्सा नहीं बन पाये. हालांकि वो भी शो के प्रमोशन के लिए कई शहरों का दौरा कर रहे हैं. शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Also Read: तीखी तकरार के बीच साथ नजर आई फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़, यूजर्स कंफ्यूज, बोले-सॉन्ग को फेमस करने के लिए…
बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम वेधा’ से भिड़ेगी फिल्म

गौरतलब है कि, ‘पोन्नियिन सेलवन’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के साथ भिड़ेगी. बता दें कि यह फिल्म आर माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत इसी नाम की 2017 की तमिल फिल्म का आधिकारिक रीमेक है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें