24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC MP और बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल

Nusrat Jahan PICS: बंगाली एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपनी तसवीरों से फैंस की धड़कन बढ़ा देती है. नुसरत की लेटेस्ट फोटोज से आपकी नजरें नहीं हटेगी.

Undefined
Tmc mp और बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल 6

बंगाली एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां का नवरात्रि लुक बेहद खूबसूरत है. तसवीरों में वो साड़ी में दिख रही है. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और लंबे ईयररिंग्स में वो बला की खूबसूरत लग रही है.

Undefined
Tmc mp और बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल 7

नुसरत जहां अपने बालों में लगे गजरे को फ्लॉन्ट करती दिख रही है. उनकी तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की फोटोज पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी यूजर्स कर रह है.

Undefined
Tmc mp और बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल 8

नुसरत के फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सिंदूर में कमाल लग रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा, वॉव, ब्युटीफुल.

Undefined
Tmc mp और बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल 9

नुसरत जहां अपनी तसवीरों से सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में वो अपने बॉयफ्रेंड यश सेनगुप्ता के साथ थाईलैंड में वेकेशन मनान गई थी. जहां से एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए बेहद हसीन औऱ ग्लैमरस तसवीरें शेयर की थी.

Undefined
Tmc mp और बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का नवरात्रि लुक है बेहद खूबसूरत, फैंस का आया दिल 10

नुसरत,यश सेनगुप्ता के साथ फोटोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती. बता दें कि एक्ट्रेस का एक बेटा है. नुसरत अपने पति निखिल जैन संग रिश्ते तोड़ने के बाद काफी लाइमलाइट में आ गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें