मुनमुन दत्ता ने दीपिका पादुकोण के सॉन्ग पर दिखाये किलर मूव्स, फैंस बोले- कुछ लोगों को पछाड़ना मुश्किल है

इस वीडियो में मुनमुन दत्ता, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' की धुन पर डांस करती नजर आ रही हैं. मुनमुन दत्ता एक शानदार डांसर हैं और उन्हें पेप्पी ट्यून्स पर थिरकते हुए देखना एक ट्रीट है. वह एक शिमर कॉपर कलर की ड्रेस में शानदार लग रही हैं.

By Budhmani Minj | December 18, 2022 3:05 PM

मुनमुन दत्ता एक ऐसा नाम है जिन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. एक्ट्रेस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता के रूप में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं. मुनमुन पिछले 14 सालों से शो का हिस्सा हैं और उनकी एक्टिंग को उनके फैंस काफी सराहते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह एक फैशन इन्फ्लुएंसर भी हैं. वह हमेशा नये ट्रेंड को फॉलो करती रहती हैं. वो अपने प्रशंसकों के इलाज के लिए रील बनाती हैं. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

‘बेशरम रंग’ पर किया शानदार डांस

इस वीडियो में वह दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ की धुन पर डांस करती नजर आ रही हैं. मुनमुन दत्ता एक शानदार डांसर हैं और उन्हें पेप्पी ट्यून्स पर थिरकते हुए देखना एक ट्रीट है. वह एक शिमर कॉपर कलर की ड्रेस में शानदार लग रही हैं जिसे उन्होंने स्टोनवर्क स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर किया है. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनपर प्यार जता रहे हैं.


फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, ‘आपका पठान सॉन्ग को लेकर क्या कहना है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोगों को पछाड़ना मुश्किल है और आप उन्हें में से एक हस्ती है.’ एक यूजर ने लिखा, मैम आपने तो इस सॉन्ग में दीपिका को फेल कर दिया. एक और यूजर ने लिखा, ‘आपने आग लगा दी बबीता जी.’ वहीं ज्यादातर यूजर्स उन्हें दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.

बबीता जी का किरदार निभाती हैं मुनमुन दत्ता

गौरतलब है कि तारक शो में मुनमुन की इंट्री दिलीप जोशी के कहने पर हुई थी. दिलीप का कहना था कि मुनमुन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है. बता दें कि शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी फैंस को काफी भाती है. जिस तरह से जेठालाल बबीता को इंप्रेस करने की कोशिश करते है, वो शो में देखने लायक होता है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप
इन सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं मुनमुन दत्ता

बता दें कि मुनमुन दत्ता इस समय लंबे समय तक चलने वाले और बेहद सफल सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह हम सब बाराती जैसे दूसरे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह सीआईडी, इंडियन आइडल 10, कौन बनेगा करोड़पति 13, बिग बॉस 15 और अन्य शो में अतिथि के रूप में भी दिखाई दी हैं. उन्होंने मुंबई एक्सप्रेस (2005), हॉलिडे (2006), ढिंचैक एंटरप्राइज (2015) और द लिटिल गॉडेस (2018) सहित फिल्मों में भी काम किया है.

Next Article

Exit mobile version