TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त बोली- वह कुछ बोल नहीं पा रहे, जेनिफर मिस्त्री ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- बिग बॉस 18 में…
TMKOC: इस हफ्ते की शुरुआत में गुरुचरण सिंह ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे दिखे थे. वीडियो में वह काफी कमजोर नजर आ रहे थे. अब उनकी दोस्त ने उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
TMKOC: दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों गुरुचरण सिंह को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. शो में गुरुचरण, रोशन सिंह सोढ़ी का भूमिका प्ले करते थे और साल 2020 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. कुछ दिन से एक्टर की तबीयत ठीक नहीं है और उनकी करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि वह काफी कमजोर हो गए है और किसी से बात नहीं कर रहे. साथ ही सोनी ने ये भी बताया कि एक्टर फाइनेंशियल इश्यूज से जूझ रहे हैं.
गुरुचरण सिंह का फोन है ऑफ
भक्ति सोनी ने इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में बताया कि, मैं कुछ दिनों से उनसे बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन उनका फोन ऑफ आ रहा. तीन दिन पहले जब वह अस्पताल में एडमिट हुए थे, तब उनकी मां से मेरी बात हुई थी. गुरुचरण से मेरी कोई बात नहीं हुई थी. मुझे नहीं पता उसके साथ क्या हो रहा, लेकिन मैंने जो आखिरी बार सुना है, उसके अनुसार वह किसी से बात नहीं कर पा रहा. मुझे लगता है वह बहुत वीक हो गए है.
भक्ति सोनी बोली- जब से वह वापस लौट है…
भक्ति सोनी ने बताया कि, गुरुचरण सिंह जब से घर वापस आया है, तब से उसने खाना छोड़ दिया है. वह कोई सॉलिड डाइट नहीं ले रहा. कुछ दिन पहले से वह पानी भी नहीं ले रहा था और बेहोश हो गया था. उसने खाना छोड़ दिया और वह सिर्फ तरल आहार, कुछ मिल्कशेक, नारियल पानी ले रहा था.
जेनिफर मिस्त्री ने गुरुचरण सिंह के लिए जताई चिंता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह की कोस्टार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने टाइम्स नाउ संग से बातचीत में कहा कि उसने एक्टर को फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन ऑफ आ रहा. एक्ट्रेस ने बताया, गुरुचरण आर्थिक कारणों से पूरी तरह बिग बॉस पर निर्भर थे. उन्हें यकीन था कि वह बिग बॉस 18 में जाएंगे और उनकी आर्थिक समस्याएं हल हो जाएंगी. हालांकि ये नहीं हुआ. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और खाना पानी छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- एक्टर ने बताया कि जनवरी 13-14 तक धरती पर…
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…