31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गुरुचरण सिंह 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल, क्रेडिट कार्ड से करते थे ये काम

गुरुचरण सिंह पिछले 2 हफ्ते से लापता है. अब दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम अच्छी नहीं थी, इसलिए वह 10 से ज्यादा बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड चला रहे थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में अपनी भूमिका के लिए पॉपुलर हुए गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता है. उनके अचानक यूं गायब होने से फैंस के साथ-साथ अभिनेता की फैमिली भी काफी परेशान है. एक्टर को आखिरी बार दिल्ली में देखा गया था, वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने गए थे. हालांकि उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. अब दिल्ली पुलिस के सूत्र ने गुरुचरण मामले में लेटेस्ट अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम अच्छी नहीं थी, इसलिए वह कई बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड चला रहे थे.


10 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड चलाते थे गुरुचरण सिंह
रहस्यमय तरीके से लापता हुए गुरुचरण सिंह के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने कई बैंक खाते संचालित किए थे. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद अभिनेता अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल को मामले की जांच सौंपी गई है. एएनआई के अनुसार, 50 वर्षीय अभिनेता 10 से अधिक बैंक खाते चला रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह क्रेडिट कार्ड के जरिए नकदी निकाल रहा था और एक कार्ड का बकाया दूसरे कार्ड से चुका रहा था. पुलिस ने कहा, “गुरुचरण सिंह ने आखिरी बार एटीएम से 14,000 रुपये निकाले थे और उसके बाद कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.”

Read Also- TMKOC के सोढ़ी को बिग बॉस से मिला था ऑफर, इस पंजाबी फिल्म में कर चुके हैं काम, जानें गुरुचरण सिंह से जुड़ी अनसुनी बातें

Read Also- TMKOC के अय्यर और गोगी ने गुरुचरण सिंह के लापता होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ समझ नहीं आ रहा…

गुरुचरण सिंह के बारे में
गुरुचरण के गुमशुदा होने की शिकायत उनके परिवार ने दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें गुरुचरण को बैकपैक लेकर अकेले चलते देखा गया. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, “वास्तव में क्या हुआ है यह जानने के लिए हम सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रहे हैं.” पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए अपने नई दिल्ली स्थित घर से एयरपोर्ट के लिए निकले थे. लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और उनका फोन भी पहुंच से बाहर था. वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए नई दिल्ली में थे.

Read Also- TMKOC: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद बनाया अपने गायब होने का प्लान, ये शॉकिंग जानकारी आई सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels