TMKOC: नीतीश भलूनी ने इस वजह से टप्पू के रोल के लिए भरी हामी, बोले- 6 ऑडिशन, लुक टेस्ट और…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. नीतीश भलूनी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल आसानी से नहीं मिला. एक्टर ने कहा, यह शो मेरे दिल के करीब है. 2008 से मैंने और मेरे परिवार ने इसे एक साथ देखा है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Nitish Bhaluni: मेरी डोली मेरे अंगना फेम एक्टर की एंट्री पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में हो चुकी है. नीतीश भलूनी शो में नये टप्पू के रोल में दिख रहे है. नीतिश ने राज अनादकट को रिप्लेस किया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला.
टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी ने क्यों कहा हां
नीतीश भलूनी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल आसानी से नहीं मिला. उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैंने इस भूमिका के लिए हां कहा क्योंकि मैं इस शो को शुरू से देखता था. यह शो मेरे दिल के करीब है. 2008 से मैंने और मेरे परिवार ने इसे एक साथ देखा है. मेरे पिता को दिलीप जी बहुत अच्छे लगते है. जब मैं काम के लिए मुंबई में संघर्ष कर रहा था, तो मेरे मम्मी और पापा मुझे टप्पू जैसे किरदार करने के लिए कहते थे और अब मैं रियल में ये रोल निभा रहा हूं.
कैसे मिला नीतिश को टप्पू का रोल?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को 6 ऑडिशन, मॉक टेस्ट और एक लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा. सब कुछ क्लीयर करने के बाद मैंने पर्सनल इंटरव्यू दिया. फिर असित जी ने मेरे माता-पिता के साथ एक मीटिंग की और उसके बाद हमारी एक और बैठक हुई. फिर आखिरकार मुझे साइन कर लिया गया.
Also Read: TMKOC: कौन है नया ‘टप्पू’ नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, PHOTOS
जेठालाल से टप्पू को मिली ये सीख
नीतीश भलूनी अपने ऑनस्क्रीन पिता दिलीप जोशी उर्फजेठालाल से मिली सलाह के बारे में भी बात की. नीतीश भलूनी ने उन्हें लिविंग लीजेंड बताया. उनके सीनियर होने के नाते दिलीप जोशी ने उन्हें कुछ सलाह दी. उन्होंने नीतीश को सुनने और फिर उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देने को कहा. उन्होंने एक पूर्वाभ्यास प्रदर्शन और स्वाभाविक प्रतिक्रिया के बारे में बात की, जो कि अभिनय का खेल है. उन्होंने उसे सीखने के लिए कहा, क्योंकि दर्शक उन्हें जज नहीं करेंगे क्योंकि वह युवा है. दिलीप ने उन्हें ट्रोल्स के बजाय प्यार पर ध्यान देने के लिए भी कहा.