Loading election data...

TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…

एक इंटरव्यू में शैलेश ने दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार सहित अन्य लोगों के साथ शो छोड़ने पर खुल कर बात की है. लेखक और अभिनेता ने हाल ही में साझा किया कि वह जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के असली कारण का खुलासा करेंगे.

By Budhmani Minj | October 28, 2022 11:09 AM
an image

चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करता आ रहा है. लेकिन पिछले दो सालों में कई फेमस चेहरों ने इस शो को अलविदा कहा है जिनमें गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता, दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा शामिल है. शैलेश लोढ़ा शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे. उनकी जगह शो में सचिन श्रॉफ की एंट्री कराई गई है.

शैलेश लोढ़ा ने इंटरव्यू में किया खुलासा

अब एक इंटरव्यू में शैलेश ने दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार सहित अन्य लोगों के साथ शो छोड़ने पर खुल कर बात की है. लेखक और अभिनेता ने हाल ही में साझा किया कि वह जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के असली कारण का खुलासा करेंगे.

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए शैलेश लोढ़ा ने लोकप्रिय भारतीय कवि बशीर बद्र द्वारा लिखित एक कविता के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की, “कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय काफी भावुक होते हैं. मैं खुद को एक भावुक मूर्ख कहता हूं. जब आप 14 साल तक कुछ करते हैं तो जुड़ाव होना स्वाभाविक है. शो ने मुझे धैर्य सिखाया है. ऐसा नहीं है कि मैं इसका खुलासा नहीं करूंगा. मैंने शो क्यों छोड़ा. मैं कहूंगा लेकिन सही समय पर.”

सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है और हर एपिसोड के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित शो ने हाल ही में 3,300 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15वें साल में एंट्री की है.

Also Read: Indian Idol 13: कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, तारीफ में कही ये बात
साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ पर बेस्ड है शो

बता दें कि मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी में स्थापित यह साप्ताहिक कॉलम दुनिया ने ऊंधा चश्मा पर आधारित है, जिसे दिवंगत भारतीय स्तंभकार, हास्यकार और नाटककार तारक मेहता ने लिखा है. शो की सफलता को अक्सर भारतीय समाज के साथ इसके घनिष्ठ संबंध होना बताया जाता है जिसे यह अपनी कहानी और इसके किरदारों के माध्यम से दर्शाता है. शो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

Exit mobile version