15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC के ‘अय्यर’ रचाएंगे शादी, ‘बबीता जी’ से ज्यादा खूबसूरत है तनुज महाशब्दे की दुल्हन! जानें कौन है वो?

TMKOC: सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शक काफी पसन्द करते है. शो में 'अय्यर’ की भूमिका तनुज महाशब्दे प्ले करते है. तनुज को लेकर खबरें चल रही है कि वो जल्द ही शादी करने वाले है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के दीवाने हर उम्र के लोग है. तारक मेहता का शो 14 सालों से चल रहा है, लेकिन उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. शो का हर किरदार वैसे तो काफी फेमस है, मगर इस समय ‘अय्यर’ लाइमलाइट में है. खबरें है कि ‘अय्यर’ यानी तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) शादी करने वाले है.

‘अय्यर जी’ करेंगे शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘अय्यर’ अगले साल शादी करने जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 42 की उम्र में तनुज दूल्हा बनेंगे. एक्टर साल 2023 में सात फेरे लेंगे. हालांकि उनकी होने वाली दुल्हन का नाम औऱ कोई तसवीर सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वो उनकी होने वाली जीवनसाथी बबीता जी से भी काफी खूबसूरत है.

बबीजी जी के पति बनेंगे दूल्हा

तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बबीता जी के पति का रोल निभाते है. बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और उनकी जोड़ी शो में सबको काफी भाती है. हालांकि पहले दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ चुकी है, जिसे उन्होंने सिर्फ अफवाह बताया था. तनुज शो में काफी लंबे समय से जुड़े हुए है और अब उनकी पहचान घर-घर में हो गई है.

Also Read: Tmkoc Babita Ji: मात्र 125 रुपए थी बबीता जी की पहली सैलरी, जानें अब एक एपिसोड से कितना कमाती है एक्ट्रेस

तनुज महाशब्दे के बारे में जानें ये बात

गौरतलब है कि तनुज महाशब्दे का जन्‍म मध्‍यप्रदेश के देवास में हुआ था. उन्‍होंने यहीं से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वह भारती विद्या भवन कला केंद्र में नाटक किया करते थे. उन्‍होंने इंदौर में थियेटर में भी काम किया है. उनका कहना है कि थियेटर करने से कॉन्फिडेंस आता है और फिर इंसान किसी भी रोल को कर पाता है. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई की ओर रुख किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें