HBD Honey singh: आज 37 साल के हुए रैपर YO YO Honey Singh,जानिए उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में
बॉलीवुड के टॉप रैपरो में गिने जाने वाले यो यो हनी सिंह आज अपना 37वा जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1983 में पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. उनका असली नाम हिरदेश सिंह है.हनी सिंह सिंगर बनने से पहले रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और भांगड़ा प्रोड्यूसर रह चुके है.अपने मेहनत के दम पर आज वो मंहगे स्टार्स में गिने जाते है
मुंबई : बॉलीवुड के टॉप रैपरो में गिने जाने वाले यो यो हनी सिंह आज अपना 37वा जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1983 में पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. उनका असली नाम हिरदेश सिंह है.हनी सिंह सिंगर बनने से पहले रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और भांगड़ा प्रोड्यूसर रह चुके है.अपने मेहनत के दम पर आज वो मंहगे स्टार्स में गिने जाते है.
हनी सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शालिनी तलवार से शादी की थी. आइए थोड़ा इनकी लव स्टोरी पर नजर डालते है. बता दें, शालिनी तलवार और हनी सिंह एक ही क्लास में पढ़ते थे और इसी दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. कई साल दोनो ने अपने रिश्ते को सबसे छुपाए रखा.
बाद में हनी सिंह पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए लेकिन इस दौरान दोनों के बीच दूरी नहीं आई और दोनों रिलेशनशिप में रहे. हनी सिंह जब भी भारत आते थे तो शालिनी से मिलते थे. इसके बाद दोनों ने अपने परिवार को बताया और बाद में गुपचुप तरीके से शादी कर ली.
हनी सिंह के फेमस गानों की बात करें जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते है, जैसे- हॉय मेरा दिल, ब्राउन रंग, हाई हील्स, ब्रेकअप पार्टी, ब्लू आइज, देसी कलाकार, ये कुछ ऐसे गाने है जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते है.
हनी सिंह पिछले दो साल से बॉलीवुड से गायब रहे.हनी सिंह ने बताया, ‘पिछले 18 महीने मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय था और मैं किसी से बात करने की हालत में नहीं था और नोएडा में अपने घर में था.सच्चाई यह है कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हो गया था जो कि 18 महीने तक चला और चार डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया.
गानों के अलावा हनी सिंह ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई. हनी सिंह की पहली फिल्म ‘मिर्जा’ थी. जो पंजाबी फिल्म थी. इस फिल्म में उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, उन्होंने बतौर लीड एक्टर कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ भी की. पंजाबी फिल्मों के अलावा उन्होने बॉलीवुड में भी काम किया. और फिल्म ‘द एक्सपोज’ में काम किया, लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. हाल ही में 3 मार्च को उनका ‘लोका’ सांग रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है