Tokyo Olympics 2020 का 15वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. जेवलिन थ्रो में हरियाणा के रहनेवाले नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही नीरज ने एथलीट में 125 साल का इतिहास भी बदल दिया है. पूरा देश नीरज की इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है. उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. वहीं नीरज खुद भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते हुए कई तसवीरें मौजूद हैं. वो इंस्टा पर 591k लोगों को फॉलो करते हैं. लेकिन वह कुछ चुनिंदा लोगों को ही फॉलो करते हैं. उनके इंस्टा अकाउंट को देखें तो वह पीएम नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा जैसे सेलेब्स को फॉलो करते हैं. लेकिन नीरज चोपड़ा किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो नहीं करते हैं.
बॉलीवुड के सेलेब्स लगातार नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ये हुंकार, ये दहाड़, ये तिरंगा 130 करोड़ भारतीयों की जीत का प्रतीक है! भारत का असली हीरो. धन्यवाद ! आज आपकी जीत देखकर कर ये भारतीय सीना गर्व से चौड़ा हो गया और साथ में आख से ख़ुशी और आभार के दो आंसू भी टपके. जय हिन्द! वहीं महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, इमरान हाशमी रणदीप हुड्डा और श्रेयस तलपड़े ने भी ट्वीट किया है.
ये हुंकार, ये दहाड़, ये तिरंगा 130 करोड़ भारतीयों की जीत का प्रतीक है! भारत का असली हीरो।धन्यवाद @Neeraj_chopra1! आज आपकी जीत देखकर कर ये भारतीय सीना गर्व से चौड़ा हो गया और साथ में आख से ख़ुशी और आभार के दो आंसू भी टपके। जय हिन्द! 🙏🇮🇳🇮🇳 ##Gold #OlympicGames ##CheerForIndia pic.twitter.com/0Jfa1ZT5w4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 7, 2021
It’s a GOLD 🥇Heartiest Congratulations @Neeraj_chopra1 on creating history. You’re responsible for a billion tears of joy! Well done #NeerajChopra! #Tokyo2020 pic.twitter.com/EQToUJ6j6C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2021
Also Read: Bigg Boss OTT Premiere: करण जौहर के शो का पहला एपिसोड कब और कहां देखें … पढ़ें डिटेल्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर नीरज को बधाई दी.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ये बहुत खुशी का पल है. हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है, देश के लिए उपलब्धि है, हरियाणा के लिए उपलब्धि है. उन्होंने कहा, पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाएंगे और उसमें नीरज चोपड़ा को हेड बनाएंगे.