प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेता एवं पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. हैदराबाद स्थित अपने आवास जुबिली हिल्स पर उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों की मानें, तो वे बीमारियों से ग्रस्त थे. हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में वे हॉस्पिटल से घर लौटे थे. इनके निधन से टॉलीवुड में शोक की लहर है. कैकला सत्यनारायण ने न सिर्फ अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनायी, बल्कि सियासत तक का सफर किया और सांसद बने.
750 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय
टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. प्रसिद्ध अभिनेता एनटी रामा राव से इनका काफी लगाव था. इनके निधन की खबर मिलते ही टॉलीवुड में शोक की लहर है. कई हस्तियों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
10 अप्रैल 1960 को टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने नागेश्वरम्मा से विवाह किया था. इनकी चार संतानें हैं. दो बेटियां हैं और दो बेटे. जानकारी के अनुसार शनिवार को इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Also Read: अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, खुशी से झूम उठे बिग बी, कहा-आपका मजाक उड़ाया गया, लेकिन…
अभिनय से सियासत तक का सफर
टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने न सिर्फ अभिनय में अपनी पहचान बनायी, बल्कि सियासत में भी अपना नाम कमाया. प्रसिद्ध अभिनेता एनटी रामा राव से इनकी काफी नजदीकी थी. बताया जाता है कि इन्हीं की वजह से ये सियासत में आए और सांसद बने.