11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्र किनारे बोल्‍ड लुक में दिखीं गौहर खान, इतनी है ड्रेस की कीमत, बार बार देखा जा रहा है VIDEO

toofani senior gauahar khan enjoying beach side actress bold look video viral on internet know about dress cost fans says this bud : रिएलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 में सुपर सीनियर के रूप में नजर आने वाली गौहर खान लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री सम्रुद्र किनारे बोल्‍ड लुक (Gauahar Khan Bold Look) में नजर आ रही हैं. वह कॉफी पी रही है और बैकग्रांउड में बज रहे म्‍यूजिक की धुन पर थिरक भी रही हैं.

Gauahar Khan Photo : रिएलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 में सुपर सीनियर के रूप में नजर आने वाली गौहर खान लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री सम्रुद्र किनारे बोल्‍ड लुक (Gauahar Khan Bold Look) में नजर आ रही हैं. वह कॉफी पी रही है और बैकग्रांउड में बज रहे म्‍यूजिक की धुन पर थिरक भी रही हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ड्रेस की कीमत का भी खुलासा हो गया है.

इस तसवीर को शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा,’ सूरज, कॉफी की सिप, सैंड, जिंदगी खूबसूरत है… आपके प्‍यार के लिए शुक्रिया दोस्‍तों.’ इस वीडियो में एक्‍ट्रेस स्‍टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया है. गले में एक चेन और गॉगल्‍स पहने वह खूबसूरती से पोज देती नजर आ रही है. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत सिर्फ 2,598 रुपये है.

फैंस उनके इस वीडियो पर दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. कोई उनके इस लुक को धाकड़ बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्‍हें उनका बहुत बड़ा फैस बता रहे हैं. इनदिनों गौहर खान अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो नवंबर महीने में गौहर खान शादी करने जा रही हैं. गौहर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले इस्माइल दरबार ने खुद इस बात की पुष्टि भी की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो 18 साल की उम्र में 2002 में वह फेमिना मिस इण्डिया प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चौथे नम्बर पर आई थी, और उन्होंने मिस प्रतिभाशाली का ख़िताब जीता था. इसके कुछ वर्षों के बाद ही उन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कायरव की गलती, ट्रक से रवाना हुई अक्षरा, नायरा के सामने खुलेगा राज?

गौहर खान मिस इण्डिया में एक छोटी सी भूमिका में दिखी थी. उसके बाद वे बोम्बे विकिंग्स द्वारा बनाये गए म्यूजिक वीडियो ‘हवा में उड़ता जाये’ में दिखी थी, यह वीडियो काफ़ी मशहुर हुआ था. इसके अलावा 2004 में शंकर दादा एमबीबीएस के गाने ‘ना परे कंचन माला’, ‘आन : मेन एट द वर्क’ का गाना ‘नशा नशा’ में, 2010 की फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ के गीत ‘पर्दा पर्दा’ के लिए अभिनय की है, जिसकी सबने सराहना की थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें