10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान थाई स्लिट गाउन में दिखीं बेहद बोल्‍ड, ‘तूफानी सीनियर’ के इस ड्रेस की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

toofani senior hina khan in thigh slit dress in award show photos viral naagin fame actress latest bold and hot pics on social media know dress cost bud : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हिना अकसर अपनी तसवीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. इस बीच एक्ट्रेस की कुछ बोल्‍ड तसवीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह हाई थाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं.

Hina Khan photos in Thigh Slit dress : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हिना अकसर अपनी तसवीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. इस बीच एक्ट्रेस की कुछ बोल्‍ड तसवीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह हाई थाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. इस तसवीर में हिना का बोल्ड अंदाज देख आपकी नजरें भी उनपर टिकी रह जाएंगी.

ग्लैम एंड स्टाइलिश अवॉर्ड्स की हो या फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल की हिना का अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना उनका लुक लोगों का ध्‍यान खींच जाता है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हिना का स्टाइल स्टेटमेंट पूरी तरह से बदल जो गया है. एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग स्टाइल को सबसे हटकर बनाने के लिए महंगे से महंगे ब्रांड चुनने से भी नहीं कतरातीं. वह शो में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं.

गोल्ड ग्लैम एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में हिना खान इटैलियन लेबनानी फैशन डिजायनर Edward Arsouni के डिज़ाइन किए हुए वन शोल्डर ब्लैक एंड वाइट क्रीप गाउन में नजर आईं. उनके इस लुक को और स्‍टाइलिश बनाने के लिए हाई-थाई स्लिट के साथ एक तरफ फुल स्लीव्स, जबकि दूसरी तरफ कटआउट पैटर्न को जोड़ा गया था. उन्‍होंने को साइड पार्टेड लेयर्ड बन में स्टाइल किया था.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : अनुपमा की जिंदगी में आनेवाला है तूफान, पाखी घर से लापता!

हिना खान के मेकअप की बात करें तो उन्‍होंने चेरी रेड लिप कलर के साथ डेवी मेकअप को एक्ससेस किया था. उन्‍होंने आउटफिट के साथ मैचिंग ब्लैक एंड वाइट आईलाइनर लगाया था. अब इस हाई थाई स्लिट गाउन की कीमत भी सामने आ गई है. इसकी कीमत 1,700 अमेरिकी डॉलर यानी 1,25,747 रुपए. यह डिज़ाइनर एडवर्ड अरसौनी के स्प्रिंग कलेक्शन 2021 से है.

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ के इस बोल्ड फोटो पर आया फैंस का दिल, निधि भानुशाली का अंदाज देख आप हो जाएंगे दीवाने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें