बिकनी फोटोज के बाद हिना खान का बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, व्‍हाइट ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं ‘तूफानी सीनियर’

toofani senior hina khan in white transparent dress naagin fame actress beach photos viral on social media fans comments bud : टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने स्‍टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उनकी तसवीरों देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी लगातार अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 7:34 AM

Hina Khan photos in transparent dress : टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने स्‍टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उनकी तसवीरों देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी लगातार अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब नागिन एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो व्‍हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

हिना खान इस व्‍हाइट ट्रांसपेरेंट वनपीस पहना हुआ है, जिसके साथ उन्‍होंने व्‍हाइट ब्‍लेजर कैरी किया है. उन्‍होंने मैचिंग हाईहिल्‍स पहनी है और बालों को भी एक स्‍टाइलिश लुक दिया है. इस ड्रेस के साथ मैचिंग बैल्‍ट उनके लुक को और शानदार बना रहा है. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. हिना खान सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आपका हेयरकट कमाल का है, क्‍या आप इसके बारे में कुछ बता सकती हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम मैं आपका बुहत बड़ा फैन हूं, मुझे रिप्‍लाई मिल सकता है क्‍या.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं आपको लगातार फॉलो करता हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हिना खान सबसे बेस्‍ट कोमोलिका है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सबसे खूबसूरत.’



Also Read: श्वेता तिवारी की बेटी पलक व्‍हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बोल्‍ड, एक्‍ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस हुए फिदा

इससे पहले हिना खान मालदीव में अलग-अलग पोज देती नजर आई थीं. हिना खान की लेटेस्ट तसवीरों में उनकी अदा देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वैसे तो उनका हर अंदाज देखने लायक होता है, लेकिन इसमें वो कुछ ज्यादा ही हसीन लग रही है.

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Next Article

Exit mobile version