Hina Khan bold photos : नागिन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से खबरों में छाई रहती है. बिग बॉस की तूफानी सीनियर हिना टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक है. उनकी हरा अदा पर फैंस लट्टू हो जाते है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. इस बीच नागिन फेम एक्ट्रेस की एक तसवीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक काफी कातिलाना नजर आ रहा है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में उनके बाल गीले दिख रहे है और वो बाथरॉब पहने नजर आ रही है. हिना का यह अंदाज वाकई कातिलाना है. वह खुले गीले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की यह तसवीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
नागिन एक्ट्रेस हिना ने तीन तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो अलग-अलग पोज दे रही है. तसवीरों में वो अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. हालांकि ये लेटस्ट तसवीर नहीं है फिर भी उनके चाहने वालों को ये पसन्द आ रही है. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे है. बता दें कि हिना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
इससे पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ होने पर फैंस को धन्यवाद कहा था. हिना इस तसवीर में गुब्बारों के साथ पोज देते नजर आई थी. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा था, ’10 मिलियन स्ट्रॉन्ग. धन्यवाद.’ बता दें कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है. इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया.
कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था
Also Read: सपना चौधरी का डांस देख फैंस ने की नोटों की बरसात, देखें देसी क्वीन का धमाल मचाता ये VIDEO
Posted By: Divya Keshri