नागिन एक्ट्रेस हिना खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. हिना वैसे तो हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती हैं, पर उनके इंस्टाग्राम पर आज साझा की गई तस्वीर काफी स्पेशल है. आज हिना ने वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी दिलकश लग रही हैं. साथ ही उनकी ये तस्वीर फैंस को फिटनेस गोल्स देने का भी काम कर रही हैं. जमकर एक्सरसाइज करने के बाद हिना खान इत्मिनान से अपनी तस्वीरें क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं. एक्सरसाइज सेशन के बाद हिना खान के चेहरे पर खूब ग्लो नजर आ रहा है.
अपनी तस्वीर पर हिना ने दिया ये कैप्शन, फैंस करने लगे कमेंट
हिना खान ने इस वर्कआउट सीरीज़ में एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है यह फिट होने के लिए कभी भी सुविधाजनक नहीं है, क्योंकि सब कुछ बहुत मेहनत, प्रयास और पसीने के बाद आता है! हिना की इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. करीब चार दिनों बाद हिना ने अपनी खुद की कोई तस्वीर जो शेयर कि है. एक फैन ने लिखा है हेल्थ इज वेल्थ, वहीं हिना की एक फीमेल फैन ने लिखा है वाट ए ग्लोइंग स्किन मैम. हिना द्वारा शेयर कि गई तस्वीर में अपने बंधें बालों में उनका परफेक्ट जिम लुक नज़र आ रहा है.
इससे पहले हिना खान की तसवीरें वायरल हुई थी जिसमें वो मैरून बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आ रही थीं. उनकी इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा,’ कोई भी बेवकूफ एक सीधी रेखा को चला सकता है, लेकिन इन कर्व्स को संभालने के लिए एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है.’ इन तसवीरों पर लोग हर्ट शेप इमोजी शेयर कर रहे हैं.
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं हिना खान
हिना खान को प्रसिद्धी साल 2009 में शुरु हुए शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. इस शो में वो अक्षरा का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हो गईं. शो में नजर आए अक्षरा यानी हिना खान और नैतिक यानी करण मेहरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बाद में इन दोनों ने शो को छोड़ दिया और शो ने भी लीप लिया. अभी भी ये शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इसके बाद हिना साल 2017 में कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनीं. वो शो तो जीत नहीं पाईं थीं, पर सबकी चहेती बनीं रहीं थी. इस साल के बिग बॉस 14 में भी हिना खान तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं. उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी तूफानी सीनियर के रुप में दिखे थे.
Posted By: Shaurya Punj