Hina Khan ने देसी लुक में लूटा फैंस का दिल, यूजर बोले आप तो मेरी . . .
Hina Khan, Hina Khan latest photoshoot, Hina Khan in blue suit: बिग बॉस की तूफानी सीनियर यानी हिना खान ने अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में में हिना ने ब्लू आउटफिट लिया है. एक्ट्रेस को नीले सूट में के साथ पिंक रंग दुपट्टा लिए देखा जा सकता है. हिना के इस सूट में बेहद बारीक कढ़ाई देखने को मिल रही है. वहीं नीले सूट पर पिंक दुपट्टा लेने का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस हिना की फोटो को देखकर क्रेजी हो गए हैं. कुछ घंटे पहले शेयर की कई इन तसवीरों को 432,913 व्यूज मिल चुके हैं और यह बढ़ता ही जा रहा है.
बिग बॉस की तूफानी सीनियर यानी हिना खान ने अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में में हिना ने ब्लू आउटफिट लिया है. एक्ट्रेस को नीले सूट में के साथ पिंक रंग दुपट्टा लिए देखा जा सकता है. हिना के इस सूट में बेहद बारीक कढ़ाई देखने को मिल रही है. वहीं नीले सूट पर पिंक दुपट्टा लेने का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस हिना की फोटो को देखकर क्रेजी हो गए हैं. कुछ घंटे पहले शेयर की कई इन तसवीरों को 432,913 व्यूज मिल चुके हैं और यह बढ़ता ही जा रहा है.
फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट
इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया है, आप तो हमेशा से मेरी फेवरेट रही हैं, वहीं एक और फैन ने लिखा है हिना आप फिल्मों में फिर से कब नजर आ रही हैं, एक फैन ने लिखा है माशाअल्लाह सुभानअल्लाह क्या नूर है चेहरे पे. एक फैन ने लिखा है आप हमारे दिल में रहती हैं, आपकी खूबसूरती बनी रहे. एक फैन ने कमेंट किया है आपकी खूबसूरती आपकी एक्टिंग की तरह ही नायाब है.
कुछ ऐसा हैं हिना का लुक
बात करें हिना के लुक की तो ब्लैक रंग के शेड्स और ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने रेड लिप्सटिक के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है. उन्होंने अपने बालों को एक बन में बांध रखा है.
हिना के गुच्ची बैग की हो रही है चर्चा
अभिनेत्री को हाल ही में एक ब्राइट काफ्तान में और गुच्ची बैग के साथ स्पॉट किया गया. टोट बैग गुच्ची ब्रांड से सबसे अधिक बिकने वाले बैग में से एक है. हिना खान द्वारा कैरी किए गए बैग की कीमत 1,750 डॉलर बताई जा रही है. अगर हम इसे भारतीय मुद्रा में बदलते हैं, तो यह 1,27,750 रुपये पर आ जाता है. आपको बता दें इतने में तो एक सुजुकी बाइका आ जाएगी.
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं हिना
हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं, इसके बाद इस साल बिग बॉस सीजन 14 में वो सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं. . हिना खान को प्रसिद्धी साल 2009 में शुरु हुए शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर की पसंद बन गईं थीं. शो में नजर आए अक्षरा यानी हिना खान और नैतिक यानी करण मेहरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
हिना ने इंडस्ट्री में पूरे किए 12 साल
हाल ही में इंटरटेंमेंट इडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर हिना ने कैप्शन लिखा है हिना के बेमिसाल 12 साल.
Posted By: Shaurya Punj