12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 10 Telugu Films Of 2024: साल 2024 में इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज, आज ही देखें OTT पर

2024 में तेलुगु सिनेमा का जलवा देखने को मिला. इन टॉप 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब OTT पर उपलब्ध हैं.

Top 10 Telugu Films Of 2024: साल 2024 तेलुगु फिल्मों के लिए धमाकेदार साबित हुआ. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं उन टॉप 10 तेलुगु फिल्मों के बारे में, जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर राज किया और अब OTT पर उपलब्ध हैं.

1. कल्कि 2898 एडी – साइंस फिक्शन का नया दौर

OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime, Netflix
इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया. इस साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों ने काम किया. इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है.

2. पुष्पा 2: द रूल – रिकॉर्ड तोड़ कमाई

OTT प्लेटफॉर्म: जल्द ही उपलब्ध
साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने इस बार भी फैंस को इमोशनल और हंसी से भर दिया.

3. गुंटूर करम – महेश बाबू का जादू

OTT प्लेटफॉर्म: जल्द ही उपलब्ध
महेश बाबू की इस फिल्म ने पारिवारिक ड्रामा और एक्शन के शानदार मिश्रण से दर्शकों को आकर्षित किया. यह फिल्म उनके करियर की बड़ी हिट्स में गिनी जा रही है.

Top 10 Telugu Films Of 2024
Top 10 telugu films of 2024: साल 2024 में इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज, आज ही देखें ott पर 2

4. देवरा – एनटीआर और सैफ की जोड़ी

OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की इस फिल्म ने एक्शन और इमोशनल कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म का निर्देशन कोरतला शिवा ने किया है.

5. हनुमान – पहला तेलुगु सुपरहीरो

OTT प्लेटफॉर्म: Zee 5
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तेलुगु सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों का नया आयाम पेश किया. टेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका में शानदार परफॉर्मेंस दी.

6. टिल्लू स्क्वायर – रोमांस और कॉमेडी का डबल डोज़

OTT प्लेटफॉर्म: जल्द ही उपलब्ध
यह ‘डीजे टिल्लू’ का सीक्वल है, जिसने अपने मजेदार डायलॉग और रोमांस से दर्शकों को खूब हंसाया. सिद्धू जोनालगड्डा और अनुपमा परमेश्वरन की जोड़ी ने धमाल मचाया.

7. माथु वडालारा 2 – क्राइम और कॉमेडी का शानदार मिश्रण

OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
इस फिल्म ने क्राइम और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इसका निर्देशन रितेश राणा ने किया है.

8. सरिपोदा सनीवारम – नानी का रोमांटिक जादू

OTT प्लेटफॉर्म: जल्द ही उपलब्ध
नानी और प्रियंका मोहन की इस फिल्म ने रोमांस और एक्शन के परफेक्ट बैलेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.

9. लकी भास्कर – सस्पेंस और फैमिली ड्रामा का तड़का

OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
दुलकर सलमान की इस फिल्म ने सस्पेंस और इमोशन से दर्शकों को बांधे रखा. यह फिल्म उनके तेलुगु करियर की लगातार तीसरी बड़ी हिट रही.

10. SWAG – मजेदार रोमांटिक कॉमेडी

OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
स्री विष्णु और रितु वर्मा की इस फिल्म ने अपनी हल्की-फुल्की कहानी और हंसी-मजाक से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also Read: OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें