Villains of Tv Shows: अगर आप लंबे समय से टीवी सीरियल्स देखने के शौकीन है, तो आपको पता ही होगा, कि कई ऐसे शोज हैं, जिसमें लीड एक्टर और एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी से ज्यादा विलेन की वाहवाही होती है. उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स लोगों के दिलों को जीत लेते हैं और सोशल मीडिया पर कई रील्स भी बनते हैं. आज कुछ ऐसे ही नेगिटिव किरदार के बारे में बताएंगे, जिन्हें हर किसी ने फॉलो किया है. इसमें कोकिलाबेन से लेकर कोमोलिका शामिल है.
साथ निभाना साथिया से कोकिलाबेन
साथ निभाना साथिया की कोकिला मोदी या फिर यूं कहे कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल को तो सभी जानते हैं. उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग आज तक सभी को याद है. वह अपनी बहू गोपी और राशि को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी. उनका एक डायलॉग “रसोड़े में कौन था” के वायरल होने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.
कहीं किसी रोज से रमोला सिकंद
दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन को कहीं किसी रोज में रमोला सिकंद की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. रमोला एक विलेन और सबसे दुष्ट सासू मां थी, जो अपनी बहू को बार-बार मारने की साजिश रचती थी. उनकी साड़ियां और बिंदियां काफी चर्चा में रहते थे.
Also Read-TV Shows Off Air: खराब TRP की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान
बालिका वधू से कल्याणी देवी
दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू में कल्याणी देवी का किरदार निभाया था, जिन्हें ‘दादीसा’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने आनंदी का जीना मुश्किल कर दिया था. वह चीज पर हर किसी को टोकती रहती थी. उनकी और आनंदी की जुगलबंदी काफी पॉपुलर हुए थे.
ठाकुर सज्जन सिंह के रूप में अनुपम श्याम
अनुपम श्याम की ओर से निभाया गया किरदार ठाकुर सज्जन सिंह उस वक्त के पॉपुलर विलेन में से एक थे. उनकी आवाज सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती थी. वह अपनी बहू और बेटे की जिदंगी में कठिनाईयां लाते थे.
कोमोलिका के रूप में उर्वशी ढोलकिया
कोमोलिका टेलीविजन इंडस्ट्री की आइकॉनिक किरदार में से एक हैं. उनकी बिंदी, साड़ी और बालों को घुमाने का स्टाइल काफी बेहतरीन था. एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल निभाया था. उनके प्लान्स बनाने की तकनीक और बाद में हर किसी को परेशान करना दर्शकों को खूब पसंद आता था.
Entertainment Trending Videos