11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ED की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद

वर्ष 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और हम सभी ने कई उतार-चढ़ावों को पार किया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस साल टीवी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा विवाद कौन सा रहा, कौन से सेलेब्स सुर्खियों में छाये रहें. इसमें चारु असोपा और राजीव सेन का नाम सबसे ऊपर है.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 7

तारक मेहता का चश्मा से शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट हुए बाहर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस उस वक्त दुखी हो गए, जब शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया. उनके जाने से फैंस काफी दुखी हो गए. बाद में राज अनादकट, जो टप्पू का किरेदार के रुप में नजर आते थे. वो भी शो से बाहर हो गए.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 8

चारु असोपा और राजीव सेन का तलाक

चारु असोपा और राजीव सेन की शादी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. हालांकि इस कपल अपनी तलाक की खबरों को लेकर विवादों में घिरे रहे. दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए. चारु ने सुष्मिता सेन के भाई पर बेवफाई और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 9

निक्की तंबोली से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ

निक्की तम्बोली का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उनसे कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के मामले में पूछताछ की गई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा अभिनेत्री निक्की तंबोली को मामले की जांच के लिए जेल ले गई.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 10

महक चहल ऑनलाइन ठगी का शिकार

नागिन 6 फेम अभिनेत्री को तब झटका लगा, जब वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई. महक चहल 12 जुलाई को ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड का शिकार हुईं और उन्हें 49 हजार रुपये गंवाने पड़े. उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस स्टेशन की साइबर विंग ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 11

पारस कलनावत ने छोड़ था अनुपमा

पारस कलनावत के फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब एक्टर ने शो अनुपमा को अलविदा कह दिया था. उनका मानना था कि शो में उन्हें ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है. बता दें कि हाल ही में उन्हें रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में देखा गया था.

Undefined
Controversy 2022: तारक मेहता-टप्पू ने छोड़ा शो, निक्की तंबोली से ed की पूछताछ, जानें सालभर के टॉप 6 विवाद 12

शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा 10 जजों पर लगाया आरोप

शिल्पा शिंदे हाल ही में झलक दिखला जा 10 में पार्ट लिया था. हालांकि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने जज करण जौहर पर कई आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि वो प्रोड्यूसर हैं, न की डांस कोरियोग्रॉफर. उन्हें कोई हक नहीं बनता की मुझे अंक दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें