16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama के रोल के लिए कौन थी मेकर्स की पहली पसन्द? रूपाली गांगुली और इस एक्ट्रेस के बीच था कड़ा मुकाबला

रूपाली गांगुली ने अनुपमा के रोल में चार-चांद लगा दिया. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों के दिल में उतर गई. इस किरदार के लिए एक और एक्ट्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. चलिए आपको बताते है उस एक्ट्रेस का नाम.

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर शो अनुपमा हर बार टीआरपी रिपोर्ट में सबसे आगे रहता है. ये सीरियल अभी तक किसी को अपने आगे टिकने नहीं देता. इन दिनों शो का ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. अनुज के ना होने से अनुपमा खुद को बेहद बेबस महसूस कर रही है. अनुपमा यानी रूपाली के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आपको बता है कि इस रोल के लिए रूपाली और अमी त्रिवेदी के बीच कड़ा टक्कर था.

अमुपमा के लिए रूपाली गांगुली- अमी त्रिवेदी में था टक्कर

रूपाली गांगुली ने अनुपमा के रोल में चार-चांद लगा दिया. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों के दिल में उतर गई. इस किरदार के लिए अमी त्रिवेदी को भी चुना गया था. उनके ऑडिशन से राजन शाही काफी खुश हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर भी हुई, लेकिन रूपाली को आखिरी में ये रोल मिला.

अमी को मिला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो

हालांकि राजन शाही ने अमी त्रिवेदी से वादा किया कि वो उन्हें ऐसी ही दमदार भूमिका देंगे. जिसके बाद अमी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर्षद चोपड़ा की मां का किरदार मिला. बता दें कि अमी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’, ‘किट्टू सब जनता है’, ‘पापड़ पोल’, टेडी मेडी फैमिली में नजर आ चुकी है.

Also Read: Sasural Simar Ka 2: खत्म होने जा रहा ‘ससुराल सिमर का 2’ शो, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड, जानें लेटेस्ट अपडेट
अनुपमा लेटेस्ट ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कांता और भावेश अनुपमा के लिए काफी परेशान है. अनुज का माया की कार से एक्सीडेंट हो जाता है और वह उसे अपने साथ ले जाती है क्योंकि वह छोटी अनु से मिलना चाहता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांता शाह परिवार को अनुपमा की शादी खत्म होने के लिए सभी को दोषी ठहराएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें