Toxic Teaser: यश की फिल्म टॉक्सिक का धांसू टीजर आउट, गैंगस्टर लुक में सुपरस्टार को देख फैंस बोले- तूफान आने…
Toxic Teaser: कन्नड़ एक्टर यश के जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने टॉक्सिक का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. रफ एंड टफ लुक में स्टार कहर ढा रहे हैं.
Toxic Teaser: रॉकिंग स्टार यश ने केजीएफ फ्रेंचाइजी के साथ वर्ल्डवाइड एक बेंचमार्क सेट किया. दोनों ही मूवीज ने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. अब अभिनेता गीतू मोहनदास की अकपमिंग एक्शन थ्रिलर टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. आज मेकर्स ने यश के जन्मदिन पर टॉक्सिक का फर्स्ट लुक या यूं कहे एक छोटा सा टीजर जारी किया.
टॉक्सिक का फर्स्ट लुक आउट
टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स के 1 मिनट के टीजर में यश को रफ एंड टफ लुक में देखा जा सकता है. व्हाइट सूट पहने एक्टर स्वैग में एक बार में जाते दिखाई दे रहे हैं. उनके लंबे हेयरस्टाइल और दाढ़ी ने फैंस का ध्यान खींचा. उनके लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर एक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे, जिसे क्लबों, पार्टियों और महिलाओं का शौक है. केवीएन प्रोडक्शंस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “#ToxicTheMovie की अदम्य दुनिया में आपका स्वागत है.”
टॉक्सिक का फर्स्ट लुक देखकर एक्साइटेड हुए फैंस
यश को गैंगस्टर लुक में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”सभी अभिनेता एक तरफ और यश भाई एक तरफ… क्या बंदा है ये.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”यश बड़े पर्दे पर आते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे… यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर ही जाएगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”भाई फिल्म तो बहुत ही खतरनाक होने वाला है….सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगा.”
टॉक्सिक के बारे में
टॉक्सिक पहले साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसमें देरी होगी. पूरी कास्ट की डिटेल्स भी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अफवाह हैं कि कियारा आडवाणी और नयनतारा मुख्य भूमिकाएं निभा सकती हैं. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास की ओर से किया जा रहा है, जो मूथॉन, लायर्स डाइस और द एल्डर वन के लिए जाने जाते हैं. अक्षय ओबेरॉय यश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें- Yash Net Worth: केजीएफ एक्टर का असली नाम जानते हैं आप, कुल संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान