Tripti Dimri : बॉलीवुड में आजकल तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर काफी बज है. लेकिन क्या आपको पता है कि तृप्ति इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं? जी हां, इससे पहले कई बड़ी एक्ट्रेसेस को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने अलग-अलग कारणों से इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया था. चलिए, जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्हें पहले इस फिल्म के लिए कास्ट करने की बात हुई थी.
पहले किन एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच?
सबसे पहले, फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने नुसरत भरूचा, जान्हवी कपूर , भूमि पेडनेकर और श्रद्धा कपूर जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस से इस रोल के लिए बात की थी. खबरों की मानें तो राज शांडिल्य इन एक्ट्रेसेस के साथ पहले से काम कर चुके थे, इसलिए वह कुछ नया ट्राई करना चाहते थे. हालांकि, आखिरकार उन्होंने तृप्ति डिमरी को फाइनल किया क्योंकि वो इस रोल में फिट बैठती थीं और राज ने कुछ अलग और नया चेहरा पेश करने की सोची.
कैसे हुई मल्लिका शेरावत की एंट्री
राज शांडिल्य ने सिर्फ लीड रोल ही नहीं, बल्कि फिल्म में मल्लिका शेरावत के लिए भी एक खास रोल तैयार किया था. मल्लिका काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और उनके लिए इस फिल्म में एक दमदार किरदार लिखा गया. जब मल्लिका को ये रोल ऑफर किया गया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे ही रोल्स की तलाश थी और ये उनके कमबैक के लिए परफेक्ट मौका था.
श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ में थीं बिजी
जब फिल्ममेकर्स ने श्रद्धा कपूर से इस प्रोजेक्ट के लिए कांटेक्ट किया, उस वक्त श्रद्धा अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग में बिजी थीं. इसलिए वह इस फिल्म के लिए वक्त नहीं निकाल पाईं. श्रद्धा ने पहले स्त्री में अपने हॉरर-कॉमेडी अवतार से धमाल मचाया था और वह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रही थीं.
क्यों तृप्ति बनीं फाइनल चॉइस?
फिल्म के लीड रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच करने के बाद, डायरेक्टर ने आखिरकार तृप्ति डिमरी को चुना. तृप्ति को उनकी पिछली फिल्मों में उनके नेचुरल और यूनिक एक्टिंग स्टाइल के लिए सराहा गया है. उन्होंने फिल्म कला और बुलबुल में अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. राज शांडिल्य को लगा कि तृप्ति इस रोल में अपनी खास छाप छोड़ सकती हैं.
राजकुमार राव के साथ काम करने का था प्लान
फिल्म के निर्माता और निर्देशक राज शांडिल्य पहले से ही राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में काम करने की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने ड्रीम गर्ल के बाद राजकुमार के साथ फिर से काम करने का सोचा था, लेकिन उस वक्त राज शांडिल्य ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग में बिजी थे. इसी वजह से राज ने नए टैलेंट्स पर फोकस करने का फैसला किया और तृप्ति को कास्ट कर लिया.
Also read:जब ब्रेक हुआ धनुष और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लेकर हंगामा, डायरेक्टर ने दिया मजेदार जवाब
Also read:हॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार बैड न्यूज की स्टार त्रिप्ती डिमरी, जानें उनके बड़े प्लान्स
Also read:इस साल बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी का राज