TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार, इस शो ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ा पीछे

18वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और इस बार लिस्ट में कोई ज्यादा फेर-बदल देखने को नहीं मिल रहा. काफी लंबे समय से अनुपमा नंबर एक पर बना हुआ है और अपने आगे किसी को टिकने नहीं दे रहा. आपको बताते हैं टॉप 5 सीरियल्स, जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

By Divya Keshri | May 10, 2024 6:46 AM

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना के शो अनुपमा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इस हफ्ते सीरियल को 2.3 की टीआरपी रेटिंग मिली है. ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ कंपीटीशन जीत गई है. वो स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां खरीद कर यशदीप को दे देगी.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार, इस शो ने 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़ा पीछे 7

कृषाल आहूजा और हिबा नवाब का शो झनक लगातार टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. ये एक नया शो है, जो कुछ ही महीने पहले शुरू हुआ है. शो की कहानी ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया है. झनक को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है. इस शो ने गुम है किसी के प्यार में को दूसरे स्थान से हटा दिया है.

Yeh rishta kya kehlata hai

समृद्धि शुक्ला-स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है को 2.0 रेटिंग मिली है और ये तीसरे स्थान पर है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के पोद्दार हाउस वापस आने से दादी सा काफी नाराज नहीं है. दादा सी अरमान पर दबाब बनाएगी कि वो अभीरा को तलाक दे दे.

Ghum hai kisikey pyaar meiin

‘गुम है किसी के प्यार में’ तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे नंबर पर आ गया है. शो को 2.0 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी ने भोसले निवास छोड़ दिया है और ईशान से नफरत करने लगी है. सवी ने भोसले कॉलेज के सामने अपनी छोटी सी चाय की दुकान खोली है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार, इस शो ने 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़ा पीछे 8

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा की उड़ने की आशा इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया है. सीरियल को 1.5 रेटिंग मिली है और ये पांचवें नंबर पर है. हाल ही में ये सीरियल टीवी पर शुरू हुआ है.

Shiv-shakti

कलर्स का सीरियल शिव शक्ति को 1.5 रेटिंग मिली है और ये छठे नंबर पर हैं. वहीं, दीपिका सिंह और नमन शॉ-स्टारर मंगल लक्ष्मी सातवें नंबर पर है और सीरियल को 1.4 रेटिंग मिली है.

Imliee

साई केतन राव और अद्रिजा रॉय की इमली को 1.3 रेटिंग मिली है. सीरियल जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. कुछ समय पहले से दर्शकों को ट्रैक इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है.

TRP Report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, List में बड़ा उलटफेर

TRP Report पर दिखा IPL का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में

Next Article

Exit mobile version