16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report: टॉप पर फिर से अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है को इस शो ने छोड़ा पीछा, देखें लिस्ट

TRP Report: साल 2024 के 10वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस हफ्ते रैंक में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं किसने बाजी मारी.

एक बार फिर से अनुपमा टॉप पर है. शो को 2.6 की रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को चोरी के इल्जाम में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और वो जेल चली जाती है. हालांकि उसकी बेल हो चुकी है और तोशू की सच्चाई सामने आ गई है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin1
Ghum hai kisikey pyaar meiin

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. शो को 2.3 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी को सुरेखा मेहंदी लगाने के लिए कहेगी, लेकिन वो नहीं लगाएगी. इस बात पर ईशान अपसेट हो जाएगा.

Jhanak 1
Jhanak

कुछ महीने पहले शुरू हुआ टीवी शो झनक इस बार टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है. सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ दिया है. शो को 2.3 रेटिंग मिली है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh rishta kya kehlata hai

ये रिश्ता क्या कहलाता है को इस वीक 2.2 रेटिंग मिली है. शो तीसरे स्थान से गिरकर चौथे पर आ गया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इसमें रोहित की वापसी होगी. रोहित के आने से शो में नया ट्विस्ट आएगा.

Pandya Store3
Pandya store

पंड्या स्टोर टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है. हर बार शो 5वें नंबर पर है. शो के आने वाले एपिसोड में चौंकाने वाला ट्विस्ट आएगा.

Shiv Shakti Tap Tyag Tandav 1
Shiv Shakti: Tap Tyaag Taandav

शिव शक्ति: ताप त्याग तांडव पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दसवें नंबर पर था. इस बार शो छठे नंबर पर है और सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है.

Imlie
Imlie

अद्रिजा रॉय और साई केतन राव स्टारर सीरियल इमली को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले है. सीरियल में दोबारा से केतन राव की एंट्री हुई है. शो इस हफ्ते 7वें नंबर पर है.

Baatein Kuch Ankahee 9
Baatein kuch ankahee si 

मोहित मलिक और सयाली सालुंखे स्टारर बातें कुछ अनकही सी ऑफ एयर हो चुका है. शो अब खत्म हो चुका है और इसके पिछले एपिसोड को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है. इसे 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं और ये 8वें नंबर पर है.

Teri Meri Dooriyann1
Teri meri doriyaann

हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर तेरी मेरी डोरियां को 1.7 रेटिंग मिली है. शो 9वें नंबर पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि अंगद और साहिबा, सीरत के चंगुल से छूट चुकी है. साहिबा मां बनने वाली है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 3
Taarak mehta ka ooltah chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में दसवें नंबर पर है. सीरियल 15 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. इसे 1.7 रेटिंग मिली है.

TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें