TRP Report: इस हफ्ते टॉप 5 में इन दस सीरियल्स ने मारी बाजी, ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, देखें लिस्ट
TRP Report: ऐसा लग रहा है कि अनुपमा को मात देने वाला कोई शो नहीं है. यह टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और पिछले एक साल से ज्यादा समय से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है.
25 हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो चुकी है और इस बार भी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा इस लिस्ट में टॉप पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये है चाहते हैं. इस बार टीआरपी लिस्ट टॉप 5 में दस सीरियल्स ने कब्जा किया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल का शो नागिन 6 ने टीआरपी लिस्ट में इंट्री मारी है. जो पांचवें नंबर पर है.
Anupamaa
ऐसा लग रहा है कि अनुपमा को मात देने वाला कोई शो नहीं है. यह टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और पिछले एक साल से ज्यादा समय से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. इसमें रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे मुख्य भूमिका में हैं. शो की कहानी अनुपमा और अनुज की शादी के बाद ही जिंदगी पर फोकस है. शो में नये किरदारों की इंट्री भी हुई है.
#TVRising – #Top5 Shows (#Week25)
1. #Anupamaa
2. #YehRishtaKyaKehalataHai / #YehHaiChahatien
3. #BanniChowHomeDelivery / #Imlie
4. #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin / #RavivaarWithStarParivaar / #KumkumBhagya / #KundaliBhagya
5. #Naagin6— salil arunkumar sand (@isalilsand) June 30, 2022
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजन शाही का एक और शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का दबदबा है. इसमें हर्षद चोपड़ा और प्रणली राठौड़ मुख्य भूमिका में हैं और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यह शो स्टार प्लस पर भी प्रसारित होता है.
Yeh Hai Chahtein
पिछले दो हफ्तों में ये है चाहतें की टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त उछाल आया है. शो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर था जबकि इस बार दूसरे नंबर पर है. ये है चाहतें में सरगुन कौर लूथरा और अबरार काज़ी मुख्य भूमिका में हैं. यह डॉ. प्रीशा और रॉकस्टार रुद्राक्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के सामने आए और प्यार हो गया. यह शो भी स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.
Bunny Chow Home Delivery
एक महीने से भी कम समय में यह शो सभी को कड़ी टक्कर दे रहा है. टीआरपी लिस्ट में बन्नी चाउ होम डिलीवरी इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर है. शो में उल्का गुप्ता और प्रवीश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. यह एक युवा महिला के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटा सा फूड बिजनेस चलाती हैं. हालाँकि एक उत्पीड़ित व्यक्ति युवान से मिलने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है.
Imlie
स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाला शो इमली टीआरपी लिस्ट में हमेशा ही खुद को कायम रखने में कामयाब रहा है. शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर से उछलकर तीसरे नंबर पर आ गया है. इसमें सुंबुल तौकीर और फहमान खान मुख्य भूमिका में हैं.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
इस हफ्ते शो की टीआरपी लिस्ट में गिरावट देखी गई है. पिछले हफ्ते जहां गुम है किसी के प्यार में टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर था, वहीं इस बार यह चौथे नंबर पर है. इस शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह शो स्टार प्लस पर भी प्रसारित होता है.
Kumkum Bhagya
यह शो पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर था. हालांकि इस बार यह शो चौथे नंबर पर है. कुमकुम भाग्य पिछले सात सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में सृति झा मुख्य भूमिका में हैं. यह ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है.
Ravivaar With Star Parivaar
यह एक रियलिटी शो है जिसका हाल ही में स्टार प्लस पर प्रीमियर हुआ है. शो में विभिन्न लोकप्रिय शो के कलाकार जुड़ते हैं और टीम बनाते हैं. वे कई मस्ती भरे खेलों में एक दूसरे को कंपीटीशन देते नजर आते हैं.
Also Read: Exclusive: सलमान खान और ऋतिक रोशन को भी रिसेप्शन में संग्राम जी बुला रहे हैं- पायल रोहतगी
Kundali Bhagya
शो पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर था. हालांकि इस बार ये शो चौथे नंबर पर है. शो में प्रीता के रूप में श्रद्धा आर्या मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में करण लूथरा का किरदार निभाने वाले धीरज धूपर ने शो छोड़ दिया है. उनकी जगह शक्ति अरोड़ा ने इंट्री ली है. कुंडली भाग्य जी टीवी पर प्रसारित होता है.
Naagin 6
एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 ने इस हफ्ते शो में शानदार इंट्री मारी है. शो की अपनी फैन फॉलोइंग है. पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी शो इस टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इसमें तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल मुख्य भूमिका में हैं. यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.