20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, इस सीरियल की धांसू इंट्री, Indian Idol 12 लिस्‍ट से बाहर

TRP Report Anupamaa Yeh Hai Chahatein to Super Dancer Chapter 4 in list Indian idol 12 out top 5 serial : बार्क की 26वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. इस सप्‍ताह लिस्‍ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अनुपमा चार्ट पर राज कर रही हैं जबकि इंडियन आइडल 12 की रेटिंग्‍स में गिरावट देखी गई है.

TRP Report : बार्क की 26वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. इस सप्‍ताह लिस्‍ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अनुपमा चार्ट पर राज कर रही हैं जबकि इंडियन आइडल 12 की रेटिंग्‍स में गिरावट देखी गई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते फिर से टॉप फाइव में आ गया है. रिये‍लिटी शो ने भी इस लिस्‍ट में जगह बनाई है. यहां देखें पूरी लिस्‍ट…

Anupamaa

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर अनुपमा शो हर नए एपिसोड में हमें इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. शो अपने पहले एपिसोड से ही टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. इस हफ्ते फिर से शो 3.8 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ टॉप पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, काव्‍या अनुपमा को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं, वहीं अनुपमा परिवार को बांधकर रखने की कोशिश कर रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने भी लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाये रखी है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और ऐसा लगता है कि सई-विराट की रोमांटिक कहानी अब सबका ध्यान खींच रही है. शो को इस हफ्ते 30 लाख इंप्रेशंस मिले हैं.

Imlie and Super Dancer Chapter 4

सुंबुल तौकीर और गशमीर महाजनी का शो इमली भी काफी लोकप्रिय रहा है और शो की अनूठी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. शुरुआती कुछ हफ्तों को छोड़कर शो लगातार इस लिस्‍ट में हैं. इमली और आदित्‍य की शादी का सच ज्‍यादातर लोगों के सामने खुल चुका है. वहीं सुपर डांसर चैप्टर 4 भी दिल जीत रहा है. डांस रियलिटी शो काफी अद्भुत रहा है और इसलिए लोग शो देखना पसंद करते हैं. दोनों शोज टॉप 3 में है. इन दोनों शो को 2.7 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं.

Also Read: Indian Idol 12 : इस दिन होगा शो का फिनाले! Shanmukha Priya और दानिश को लग सकता है झटका

Yeh Hai Chahatein

अबरार काज़ी और सरगुन कौर लूथरा की ये है चाहतें अब टॉप 5 में वापस आ गया है. यह सीरीयल ये है मोहब्बतें का स्पिन-ऑफ है. शो ने कई महीनों बाद लिस्‍ट में धमाकेदार इंट्री मारी है. शो की रेटिंग में सुधार हो रहा है और इस हफ्ते शो को 25 लाख इम्प्रेशंस मिले हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

रंग तरंग रिजॉर्ट और मिशन काला कौवा एपिसोड्स को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग तब से बेहतर हो रही है जब से शो की यह आउटडोर शूटिंग चल रही है. इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें