19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report: दयाबेन की वापसी ने TMKOC को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज

हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट जारी होते हैं, जिसमें सीरियल्स का रिव्यू होता है, कि उनकी लेटेस्ट ट्रैक को दर्शकों ने कितना ज्यादा पसंद किया और उन्हें कितनी मेहनत करने की जरूरत है. आइये देखते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज...

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 11

टीआरपी रिपोर्ट एक और रसदार एडिशन के साथ वापस आ गया हैं. इस हफ्ते बिग बॉस 17, शिव शक्ति, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और इमली जैसे शोज की रैंकिंग में काफी बदलाव आए. अगर सोच रहे हैं कि कौन सा शो टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है? तो आइये बताते हैं आपको.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 12

गुम है किसी के प्यार में

इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट पर राज करते हुए स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में 2.5 रेटिंग के साथ एक बार फिर पहले स्थान पर है. सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 13

इमली

पिछले सप्ताह मामूली गिरावट के बाद, इमली इस सप्ताह 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर वापस आ गई है. दर्शकों के इसका लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार लग रहा है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 14

अनुपमा

यह सप्ताह शो के सभी फैंस के लिए राहत की सांस लेने जैसा लग रहा है, क्योंकि शो की रेटिंग में थोड़ा सुधार देखा गया है. अनुपमा ने पिछले सप्ताह 1.7 अंक की तुलना में इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 15

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सोनी टीवी के पसंदीदा सीरियल में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे अंतराल के बाद टॉप 5 की दौड़ में वापस आ गया है. शो ने इस हफ्ते 1.9 प्वाइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 16

तेरी मेरी डोरियां

पिछले हफ्ते रेस से बाहर हो गया विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर का शो तेरी मेरी डोरियां एक बार फिर टॉप रेस में वापस आ गया है और 1.8 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 17

पंड्या स्टोर

एक मध्यम-वर्गीय विवाहित दंपति, गौतम और धारा पंड्या की कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरियल इस हफ्ते टीआरपी रेस में छठे स्थान पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 18

शिव शक्ति – तप त्याग तांडव

शिव शक्ति – तप त्याग तांडव लंबे समय से टॉप 2 में अपनी जगह बनाकर सीरियल अनुपमा को पछाड़ दिया है. सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को खूब भा रहा है. इस हफ्ते 1.8 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 19

परिणीति

आंचल साहू स्टारर परिणीति भी इस हफ्ते टॉप पांच शो में शामिल है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं और ये आठवें स्थान पर बना हुआ है.

Undefined
Trp report: दयाबेन की वापसी ने tmkoc को दिया टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत टाइट, देखें टॉप शोज 20

बिग बॉस 17

बिग बॉस 17 हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. सीरियल टीआरपी लिस्ट में 1.7 रेटिंग के साथ नंबर 9 पर है. बीते दिनों शो में अभिषेक कुमार और अरुण, तहलका के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें