TRP Report Week 14: अनुपमा को इस सीरियल से मिली कड़ी टक्कर, जानें इस हफ्ते कौन से शोज ने मारी बाजी
TRP Report Week 14: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. मेकर्स ये जानना चाहते हैं कि उनके सीरियल के ट्विस्ट दर्शकों को पसंद आया कि नहीं. ऐसे में अब इस हफ्ते की लिस्ट आ गई है. जहां अनुपमा ने फिर बाजी मारी है.
TRP Report Week 14: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट फाइनली आ गई है. अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में के लिए एक बड़ा बदलाव आया है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है को बड़ा झटका लगा है. दरअसल रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा टॉप टीवी शो है. यह टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहा है. हालांकि, इसे शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ से कड़ी टक्कर मिली है. गुम है किसी के प्यार में कई बार अनुपमा से आगे निकलने में कामयाब रहा है. हालांकि, इस हफ्ते दोनों शो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों शो 2.3 मिलियन इंप्रेशन के साथ टीआरपी चार्ट में टॉप पर हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है से आगे निकला झनक
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर झनक ने हर किसी का ध्यान खींचा है. यह शो टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है और ये रिश्ता क्या कहलाता है से आगे निकल गया है. झनक की अनोखी कहानी के कारण ही यह टॉप 3 में शामिल हुई है. ऐसा लगता है कि झनक का हॉस्पिटल सीक्वेंस सभी को पसंद आया है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
तीसरे नंबर पर आया ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर तीसरे स्थान पर है. ऐसा लग रहा है कि अभीरा और अरमान का रोमांस भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. इस बार शो के नंबर्स काफी गिर गए हैं. इसे 1.9 रेटिंग मिली है.
टॉप 5 में आए ये सीरियल्स
सुभा राजपूत और राम यशवर्धन स्टारर शिव शक्ति: तप त्याग तांडव सबसे पसंदीदा पौराणिक टीवी शो में से एक रहा है. सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा भगवान शिव की कहानी को खूबसूरती से चित्रित किया गया है. शो को 1.6 रेटिंग मिली है. इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इमली, पंड्या स्टोर, उड़ने की आशा, मंगल लक्ष्मी सभी पांचवें स्थान पर हैं. सभी शो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगल लक्ष्मी और उड़ने की आशा नई हैं और दर्शकों को इम्प्रेस कर चुकी हैं. इन सभी शोज को 1.5 रेटिंग मिली है.