TRP Report Week 2: अनुपमा में प्रेम की फैमिली की एंट्री ने बटोरे दर्शक, उड़ने की आशा की हालत खराब, जानें टॉप 5

TRP Report Week 2: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस वीक अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में कड़ी टक्कर देखने को मिले. नंबर एक पर कौन सा शो है, ये आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | January 17, 2025 2:39 PM
an image

TRP Report Week 2: बार्क ने साल 2025 के दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट में एक बार फिर से अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, झनक, उड़ने की आशा ने जगह बनाई है. इस हफ्ते अनुपमा नंबर एक के स्थान पर अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही. चलिए आपको बताते हैं नंबर वन पर किस शो ने जगह बनाई और उसे कितनी रेटिंग मिली है.

Udne Ki Aasha

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. उसने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. सायली और सचिन की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद है. शो को 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Anupama

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में दमदार वापसी की. इस हफ्ते सीरियल लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मेकर्स ने कोठारी परिवार की एंट्री करवाई है, जो प्रेम का परिवार है. शो को इस हफ्ते 2.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज है. हालांकि शो में जल्द ही लीप आएगा. शो को 2.3 रेटिंग मिली है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी से रजत को प्यार हो गया है. वह उसे आईपीएस बनने के लिए मोटिवेट करता है. सवी फिर से अपनी पढ़ाई शुरू कर देती है.

Advocate Anjali Awashthi

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी हर बार टीआरपी लिस्ट में रहता है. शो को 2.3 रेटिंग मिली है. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या जेल से बाहर आ चुकी है. अभीरा और अरमान अलग हो गए है. अभीरा उसे मनाने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान उसकी बात नहीं सुनता.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीआरपी लिस्ट में बनाई जगह

टीआरपी लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छठे स्थान पर है और सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. झनक इस हफ्ते आठवें स्थान पर आ गया है और मन्नत और नौवें स्थान पर और परिणीति दसवें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

Exit mobile version