19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : इस हफ्ते इन 5 शोज का दबदबा, टॉप पर ‘अनुपमा’, जानें कौन से नंबर पर कौन सा सीरियल

TRP Report Week 24 : बार्क इंडिया की 23वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट बार भी अनुपमा, इमली और गुम है किसी के प्‍यार में कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस हफ्ते भी लिस्ट में रियलिटी डांस शो ने जगह बनाई.

TRP Report Week 24 : बार्क इंडिया की 23वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट बार भी अनुपमा, इमली और गुम है किसी के प्‍यार में कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस हफ्ते भी लिस्ट में रियलिटी डांस शो ने जगह बनाई. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते टॉप फाइव से बाहर हो गया है. जानें कौन है टीआरपी के टॉप-5 टीवी शोज…

Anupamaa

सीरीयल अनुपमा की लंबे समय से बादशाहत बरकरार है. रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. इस हफ्ते भी शो टॉप पर है. यह टीवी पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. ऐसा लगता है कि दर्शक अब नाराज और असुरक्षित काव्या को इंज्वॉय कर रहे हैं, जबकि वह अनुपमा के साथ घर साझा कर रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

सीरियल गुम है किसी की प्यार में नंबर 2 पोजिशन पर बरकरार है. इसका सबसे बड़ा श्रेय विराट और साई की केमिस्ट्री को जाता है जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं. आनेवाले एपिसोड सई आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन ऐनवक्त पर विराट को फोन आ जायेगा. जिसके बाद वो इस इरादे से खुद को निकाल पायेगी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिलीप जोशी और मुनमुम दत्ता स्टारर लोकप्रिय सिटकॉम जो पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था, अब यह तीसरे नंबर पर है. पिछले 12 सालों से लोगों का दिल जीत रहा यह शो अभी भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब है.

Imlie

सीरियल इमली भी लगातार लोगों का जीत रहा है. पिछले दो वीकेंड से सुंबुल तौकीर और गशमीर महाजनी स्टारर इमली की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शो चौथे नंबर पर है. शो का ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है.

Also Read: सलमान खान की फिल्मों का रिव्यू करना जारी रखेंगे KRK , बोले बॉलीवुड वालों ने मेरा मजाक उड़ाया

Super Dancer 4 and Indian Idol 12

शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर द्वारा जज किया गया डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था. हालांकि इस हफ्ते यह शो रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 के साथ 5वां नंबर साझा कर रहा है. कई विवादों में घिरे रहने के बाद भी इंडियन आइडल सीजन 12 इस हफ्ते टॉप 5 शोज में जगह बनाने में कामयाब रहा है. यह पिछले हफ्ते सवाई भट्ट के खात्मे के बाद दर्शकों की कड़ी आलोचना का सामना करने के बावजूद शो टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें