12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, List में बड़ा उलटफेर

TRP Report: 2024 के तीसरे सप्ताह के लिए बार्क टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते लिस्ट में फेरबदल देखने को मिला है. विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 17 ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. चलिए आपको बताते है इस हफ्ते नंबर एक पर कौन सा शो है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 10

इस बार भी टीआरपी लिस्ट में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा ने बाजी मार ली है. सीरियल नंबर एक पर बना हुआ है. 5 साल के लीप के बाद दर्शकों ने कहानी को पसंद किया है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 11

अनुपमा को 2.7 टीआरपी हासिल कर लिया है. इन दिनों ट्रैक अनुपमा और अनुज के ईद-गिर्द घूम रही है. आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि यशदीप को अनुपमा से प्यार हो जाएगा. वहीं, लीप के बाद पहली बार अनुपमा और अनुज मिलने वाले है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 12

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में नंबर दो पर है. सीरियल को 2.6 रेटिंग मिली है. कुछ हफ्ते पहले शो ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया था.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 13

गुम है किसी के प्यार में की कहानी इन दिनों सवी और ईशान की शादी हो गई है. हालांकि ईशान, रीवा से शादी करने वाला था, लेकिन हरिणी की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए उसने सवी से शादी कर ली.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 14

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन पर है. सीरियल में कुछ महीने पहले ही चौथा लीप आया है. अभीरा और अरमान की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 15

ये रिश्ता क्या कहलाता है को 2.3 रेटिंग मिली है. इन दिनों ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अरमान, रूही को वापस घर आने के लिए कहता है. रूही से वो वादा करता है कि वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 16

साई केतन राव और अद्रिजा रॉय अभिनीत फिल्म इमली दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. . 2.2 की टीआरपी के साथ यह शो चौथे नंबर पर है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 17

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला विवादास्पद रियलिटी शो बिस बाॉस 17 ने टीआरपी लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है. शो का 28 जनवरी 2024 को ग्रैंड फिनाले है. ये पांचवें नंबर पर है.

Undefined
Trp report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, list में बड़ा उलटफेर 18

बिग बॉस 17 को, 2.1 रेटिंग मिली है. 28 जनवरी 2024 को होने वाले ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के नाम से पर्दा हट जाएगा. हाल ही में शो से विक्की जैन बाहर निकले है.

Also Read: Anupama: जब किंजल ने इस वजह से अनुपमा छोड़ने का किया था फैसला, फैंस का टूट गया था दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें