22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report Week 30: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी को दर्शकों ने नकारा, जानें टॉप 5 शोज का हाल

TRP Report Week 30: जिस रिपोर्ट का दर्शकों से लेकर मेकर्स तक को इंतजार रहता है, वह फाइनली आ गया है. जी हां टीआरपी रिपोर्ट की लिस्ट आ गई है और इस वीक भी गुम है किसी के प्यार में को तगड़ा झटका लगा है. आइये जानते हैं किस शो की कहानी सभी का दिल जीत ले गई और किसको और मेहनत करती जरुरत है.

TRP Report Week 30: आज गुरुवार है और हर किसी को टीआरपी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको बता दें कि लिस्ट फाइनली आ गई है और इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने बाजी मारते हुए टॉप 1 में जगह बनाई है. वहीं गुम है किसी के प्यार में को तगड़ा झटका लगा है. इधर ये रिश्ता क्या कहलाता है और झनक पिछले हफ्ते की तरह ही अपनी रेटिंग बरकरार रखे हुए हैं. कॉमेडी और कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी अच्छी टीआरपी मिली है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा ने जबसे लीप लिया है, तबसे फैंस को इसकी कहानी पसंद आ रही है. इसमें अब अनु फिर से एक मिशन पर निकल गई है और आध्या को अनुज के पास लेकर आएगी और अंकुश और बरखा का पर्दाफाश करेगी. इस सस्पेंस ने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांध रखा है. इस वीक टीआरपी लिस्ट में ये टॉप 1 पर बरकरार है. वहीं इसे 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

झनक

हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर झनक ने भी अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया है. झनक ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है और अपने नए गुरु से डांस सीख रही हैं. हिबा और तरूण राज निहलानी के बीच की नई केमिस्ट्री का टीआरपी पर भी असर पड़ा है और इसे 2.2 रेटिंग मिली है.

Read Also- Villains of Tv Shows: विलेन बनकर मेन लीड पर भारी पड़े ये स्टार्स, सीरियल को मिली ताबड़तोड़ TRP

Read Also- TRP Report Week 27: सवी-रजत की कहानी नहीं आई दर्शकों को पसंद, ये सीरियल बना नंबर 1, जानें टॉप 5 शोज का हाल

Read Also- Anupama: लौट आई अनुज की खोई हुई याददाश्त, अनुपमा से अलग होने का बनाएगा प्लान, टूट जाएगी अनु

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा ने सभी को प्रभावित किया है. यह शो जब से शुरू हुआ है तब से लगातार टीआरपी रेस पर टॉप 5 शोज में बना हुआ है. सचिन और सयाली की क्यूट केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यह दूसरे और तीसरे स्थान पर होता था, लेकिन ऐसा लगता है कि रोहित और रूही का नया ट्रैक दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकाम रहा है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ पांचवें स्थान पर खिसक गया है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. कई लोग शो की एक जैसी कहानी को लेकर शिकायत कर रहे हैं और जो कुछ उन्होंने ये है मोहब्बतें में देखा था, उसे देखकर बोर हो गए हैं.

Entertainment Trending Videos

Read Also- TRP Report Week 29: अनुपमा को लगा तगड़ा झटका, सवी-रजत की रोमांस स्टोरी ने किया कमाल, जानें टॉप 5 शोज का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें