22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report Week 31: ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की वापसी नहीं बटोर पाई टीआरपी, जानें टॉप 5 शोज में कौन-कौन शामिल

TRP Report Week 31: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और एक बार फिर से अनुपमा के सामने दूसरा कोई शो टिक नहीं पाया. वहीं, दूसरे नंबर पर इस बार भी गुम है किसी के प्यार में नहीं है. आपक बताते हैं टॉप 5 शोज के बारे में.

TRP Report Week 31: आज गुरुवार है और टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा ने सबको पीछे थोड़ते हुए नंबर एक का स्थान हासिल कर दिया. वहीं, दूसरे नंबर पर झनक पर है और ये सीरियल गुम है किसी के प्यार में और राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर दे रहा है. पिछले वीक भी झनक दूसरे पोजिशन पर बना हुआ था. टॉप 5 में इस हफ्ते कौन-कौन से शो ने अपनी जगह बनाई, आपको जल्दी से बता देते हैं.

टीआरपी लिस्ट में अनुपमा कौन से नंबर पर है?

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में इस बार भी पहले स्थान पर है. शो को 2.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या की खोज में अनुपमा लगी हुई है. वहीं, आध्या की वापसी भी होने वाली है. अपने पिता अनुज को ऐसे हालत में देखकर उसका दिल दुख से भर जाएगा. दूसरी तरफ मीनू और सागर की लव स्टोरी भी शुरू होने वाली है.

टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन सा शो है?

सीरियल झनक इस हफ्ते भी दूसरे स्थान पर है और इसे 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो तेजी से दर्शकों के बीत लोकप्रिय हो रहा है. मेकर्स इसकी कहानी और ज्यादा दिलचस्प बना रहे हैं. हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शो में दिखाया जा रहा है कि मुंबई अर्शी और अनिरुद्ध पहुंच गया है. वहां वो लोग झनक को डांस कंपटीशन में देखकर चौंक जाते हैं.

उड़ने की आशा को कौन सा स्थान मिला?

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का सीरियल उड़ने की आशा इस बार भी टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. शो सीरियल गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर दे रहा. इस हफ्ते सीरियल को 2.1 रेटिंग मिले है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में को मिला कौन सा स्थान?

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग बढ़ने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में रोहित की वापसी शो में हुई है. इसके फायदा भी टीआरपी में देखने नहीं मिला. शो चौथे नंबर पर है और इसे 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. वहीं, गुम है किसी के प्यार में पांचवें नंबर पर है. शो को 2.0 रेटिंग मिली है. इन दिनों सवी और रजत की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते शादी के ट्रैक का फायदा टीआरपी में देखने को मिलेगी.

टीआरपी लिस्ट में छठे, सातवें, आठवे स्थान पर कौन सा शो है?

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स पर आता है. शो जब से शुरू हुआ है, तब से ही सुर्खियां बटोर रहा है. शो इस हफ्ते छठे स्थान पर है और इसे 1.7 रेटिंग मिली है. इसके अलावा लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सातवें स्थान पर है और इसे 1.6 की टीआरपी मिली है. वहीं, पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य आठवें स्थान पर है. तारक मेहता का उल्टा नौवें और शिव शक्ति दसवें स्थान पर हैं.

Also Read- TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार, इस शो ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ा पीछे

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को बर्बाद करने के लिए संजय बुन रहा षड्यंत्र, पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा ये शख्स

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें