19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report Week 33: गुम है किसी के प्यार में ने किया धांसू कमबैक, अनुपमा को झटका, जानें टॉप 10 शोज का हाल

TRP Report Week 33: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब इस वीक की लिस्ट आ गई है, जिसमें हर बार की तरह अनुपमा टॉप पर है. वहीं गुम है किसी के प्यार में ने धमाकेदार कमबैक कर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

TRP Report Week 33: टेलीविजन सीरियल ज्यादा से ज्यादा टीआरपी बटोरने की होड़ में हैं. हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट से शो के परफॉर्मेंस के बारे में मेकर्स को पता चलता है कि कहानी वाकई दर्शकों को पसंद आ रही है या फिर इसमें और बदलाव करने की जरुरत है. जहां पिछले हफ्ते गुम है किसी के प्यार में टॉप 5 के लिस्ट से गायब हो गया था. वहीं इस बार सवी और रजत के शो ने धमाकेदार कमबैक किया है. इसके अलावा राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर हफ्ते की तरह इस बार भी टॉप पर बना हुआ है. आइये देखते हैं और शोज का क्या हाल है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हर हफ्ते की तरह इस बार भी टॉप वन में अपनी जगह बनाए हुए है. हालांकि, इसकी रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा की टीआरपी रेटिंग 2.4 दर्ज की गई है. लीप के बाद की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जहां अनु फिर से एक बिजनेस वुमन बन रही है और अनुज उसकी मदद कर रहा है. इधर आध्या एक साइको के हाथ में फंस गई है और वहां से जाने के लिए मशक्कत कर रही है.

झनक

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का पॉपुलर सीरियल झनक दूसरे नंबर पर है. शो की कहानी दर्शकों को हर हफ्ते पसंद आ रही है. लेटेस्ट कहानी की बात करें तो झनक को पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है और वह इस गुड न्यूज को अनिरुद्ध के साथ शेयर करने का फैसला करती है. अनिरुद्ध के घर पहुंचने पर, उसका मूड खराब हो जाता है और उनकी बात बीच में ही अधूरी रह जाती है.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनु के फूड स्टॉल को बर्बाद करेगा ये शख्स, कवच बनकर अपनी पत्नी के लिए खड़ा होगा अनुज

Also Read- Yeh Hai Chahatein Off Air: शगुन शर्मा ने सीरियल के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग कर रहे हैं

गुम है किसी के प्यार में

भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज के शो गुम है किसी के प्यार में ने इस वीक धमाकेदार कमबैक किया है और तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. पिछले वीक, उड़ने की आशा इस रैंक पर थी. सवी और रजत ठक्कर की शादी ने फैंस को बांधे रखा है और अब ऐसी अफवाहें हैं कि वे शो छोड़ सकते हैं. इस हफ्ते इसे 2.2 की रेटिंग मिली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ कई हफ्तें से टॉप 4 पर बना हुआ है. इसकी रेटिंग 2.2 है. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो दादीसा अरमान और अभीरा की शादी के लिए मान गई है और सगाई की तैयारियां भी चल रही है. हालांकि रूही नहीं चाहती है कि दोनों एक हो. इसलिए तो वह अब अपनी झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक करेगी.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो जिसमें भरपूर मनोरंजन और ड्रामा है, इस हफ्ते पांचवें स्थान पर है. इसे भी 2.2 की रेटिंग मिली है, लेकिन इसकी पहुंच 3.2 है. ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में से थोड़ा कम. इन पांचों के अलावा, टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में अन्य शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’ और ‘लाफ्टर चैप्टर: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से सवी-रजत का कटेगा पत्ता, ये स्टार्स होंगे नए लीड, जानें पूरी सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें