TRP Report: फैंस को नहीं पसंद आ रही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल

TRP Report Week 35: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ स्टारर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा और अन्य डेली सोप की रेटिंग एशिया कप 2023 के कारण प्रभावित हुई है. यहां जानें टीआरपी के अनुसार टॉप 10 टीवी शोज कौन-कौन से हैं...

By Ashish Lata | September 9, 2023 4:41 PM
undefined
Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 11

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो हमेशा ड्रामा से भरपूर रहता है. यह सालों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है, लेकिन विभिन्न कारणों से रेटिंग में उतार-चढ़ाव होता रहता है. इस बार चल रहे एशिया कप 2023 के कारण रेटिंग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है. अनुपमा की रेटिंग 2.6 थी जो घटकर 2.3 हो गई है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 12

शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह स्टारर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में एक बार फिर सूची में दूसरे स्थान पर है. हालांकि, रेटिंग इतनी कम नहीं हैं। 2.2 से घटकर 2.1 पर आ गया है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 13

दिलीप जोशी स्टारर असित कुमार मोदी का सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक स्थान ऊपर चढ़ गया है और अब सूची में तीसरे स्थान पर है. इसकी रेटिंग 1.9 है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 14

शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर टीवी शो ये है चाहतें 1.6 रेटिंग के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर है. पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 1. 8 थी.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 15

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की पिछले हफ्ते रेटिंग 2.1 थी और यह नंबर 3 पर था. इस हफ्ते इसकी रेटिंग 1.5 है और यह चार्ट पर 5वें स्थान पर है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 16

श्रद्धा आर्या, शक्ति आनंद, पारस कलनावत, बसीर अली स्टारर कुंडली भाग्य को 1.6 की रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते यह 1.7 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर था.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 17

तरुण खन्ना, राम यश वर्धन, सुभा राजपूत स्टारर शिव शक्ति तप त्याग तांडव पिछले हफ्ते भी टॉप 5 में थी. इस हफ्ते रेटिंग्स पर असर पड़ा है. 1.9 से घटकर यह 1.6 पर आ गया है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 18

रोहित रुचंती और ऐश्वर्या खरे भाग्य लक्ष्मी के साथ अपना जादू चला रहे हैं. टीआरपी गिरी है लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं. 1.7 से घटकर 1.7 पर आ गया है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 19

हिमांशी पाराशर, विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर तेरी मेरी डोरियांन भी एशिया कप से प्रभावित है. यह 1.8 से घटकर 1.5 पर आ गया है.

Trp report: फैंस को नहीं पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, जानिये इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल 20

इससे पहले कभी भी इमली टॉप 5 से बाहर नहीं हुई थी. मेघा चक्रवर्ती, करण वोहरा और सीरत कपूर स्टारर टीवी शो अब 1.5 की रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर है.

Next Article

Exit mobile version