TRP Report week 49: तीसरे नंबर पर पहुंची अनुपमा, इस शो ने टॉप 1 में बनाई जगह, जानें अन्य शोज का हाल

TRP Report week 49: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें अनुपमा को तगड़ा झटका लगता है. वहीं उड़ने की आशा को अच्छी रेटिंग मिली.

By Ashish Lata | December 12, 2024 2:09 PM

TRP Report week 49: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार रहता है. इसी की रेटिंग से पता चलता है कि कौन सी सीरियल दर्शकों को पसंद आ रही है और किसे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. आज की रेटिंग को देखकर लगता है कि रूपाली गांगुली-स्टार अनुपमा का टाइम अब चला गया है, क्योंकि इसकी रेटिंग में जबरदस्त गिरावट आई है. बिग बॉस 18 का भी वही हाल है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने जगह बनाई है.

उड़ने की आशा

उड़ने की आशा पिछले कुछ समय से तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब मेकर्स की मेहनत के बदौलत ये टॉप पर आ गई है. इसने ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. नेहा हरसोरा, कंवर ढिल्लन और पुरु छिब्बर की जोड़ी धमाल मचा रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वीक दूसरे नंबर पर है. शो के लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. जहां अभीरा ने रोहित और रूही को उनका बच्चा दे दिया. हालांकि दक्ष उसका बेटा नहीं है, इस सच को जानकर वह बुरी तरह टूट गई और अरमान को दोषी मानते हुए उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए. रूही ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने जबसे 15 साल का लीप लिया है और नए स्टारकास्ट की एंट्री हुई है. तबसे फैंस को लेटेस्ट एपिसोड पसंद नहीं आ रहा है. राही और प्रेम की लवस्टोरी कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पा रही है. इसलिए तो टीआरपी चार्ट में ये तीसरे नंबर पर आ गई है.

Read Also- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा के बाद अब इस दोस्त ने विवियन डीसेना को दिया धोखा, बेघर होने के लिए किया नॉमिनेट

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और अमायरा खुराना स्टारर सीरियल पिछले हफ्ते पांचवें स्थान पर थी. हालांकि इस वीक इसमें उछाल देखी गई और ये चौथे नंबर पर आ गई.

अधिवक्ता अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी चौथे स्थान से गिरकर इस सप्ताह पांचवें स्थान पर आ गई है. कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो में श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा हैं.

इन सीरियल्स को टॉप 5 में नहीं मिली जगह

झनक ने छठा स्थान हासिल किया. शो में हिबा नवाब, चांदनी शर्मा और क्रुशाल आहूजा हैं. सातवें स्थान पर मंगल लक्ष्मी है, जिसमें दीपिका सिंह, नमन शॉ और शुभम दिप्ता ने अभिनय किया है. परिणीति आठवें नंबर पर है. नौवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. दसवें स्थान पर शिव शक्ति: तप त्याग तांडव है.

Read Also- Anupama Upcoming Twist: राही और प्रेम ने साथ बिताया रोमांटिक पल, शर्ट के बटन बंद करने में की मदद

Next Article

Exit mobile version