TRP Report Week 5: गायत्री के सच ने अनुपमा को दिलाई नंबर वन की गद्दी, जानें टॉप 5 शोज में कौन-कौन शामिल

TRP Report Week 5: इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कौन-कौन सी शोज ने अपनी जगह बनाई, इसकी लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर से अनुपमा ने सबको पीछे कर दिया है. लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है, झनक भी शामिल है.

By Divya Keshri | February 13, 2025 2:41 PM
an image

TRP Report Week 5: साल 2025 के वीक 5 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. राजन शाही का सीरियल अनुपमा इस बार फिर से नंबर एक पर है. हालांकि इस बार दूसरे नंबर पर उड़ने की आशा आ पहुंचा है. जबकि तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है को टीवी पर 16 साल हो चुके हैं. आइए इस हफ्ते टॉप 5 शोज के बारे में आपको बताते हैं.

Anupama

सीरियल अनुपमा टीआरपी रिपोर्ट में हर बार की तरह नंबर एक पर है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी तय हो गई है. प्रेम उसे अपनी मां गायत्री के बारे में बताता है. प्रेम कहता है कि उसके पिता पराग की बेरुखी की वजह से उसकी मां ने सुसाइड कर लिया था. ये सुनकर राही हैरान हो जाती है.

Udne Ki Aasha

इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को सीरियल उड़ने की आशा को कड़ी टक्कर दी. सीरियल में दिखाया जा रेणुका, रौशनी से कहती है वह उसकी लाइफ में ज्यादा दखलअंदाजी ना करें. रेणुका उसेक बिहेवियर को जानकर हैरान हो जाती है. दूसरी तरफ सायली और सचिन पर नेता प्रदीप गुस्सा करतें हैं क्योंकि मालाएं समय पर नहीं आती.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

ये रिश्ता क्या कहलाता है को टीआरपी लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि चारु और अभीर की शादी होने वाली है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारु अपनी ही शादी से गायब हो जाएगी. जिसके बाद अभीर, कियारा से शादी कर लेगा. आखिर चारु क्यों भागती है, ये राज सामने नहीं आया है.

Jhanak

स्टार प्लस का सीरियल झनक टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सीरियल में लीप आएगा, ऐसा कहा जा रहा था. लेटेस्ट एपिसोड की मानें तो अब कलाकार आईपीएल 2025 खत्म होने तक शूटिंग जारी रखेंगे. अगर आईपीएल के बाद शो की टीआरपी अच्छी रही, तो मेकर्स लीप नहीं ला सकते हैं.

Mangal Lakshmi

सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवां जगह बना लिया. कुसुम घर में चोरी के बारे में मंगल को बताती है और सौम्या द्वारा रखे गए केयरटेकर को दोषी ठहराती है. कुसुम, सौम्या को आदित की भलाई के प्रति लापरवाह होने के लिए थप्पड़ मारती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने भाई के बारात से गायब हो जाएगी अभीरा, इस शख्स को मिलेगा एक खुफिया लिफाफा

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज

Exit mobile version