24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report Week: जारी हुई इस हफ्ते के टॉप टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट, कौन बना दर्शकों का नंबर 1 शो?

राजन शाही द्वारा निर्मित शो अनुपमा टीआरपी रेस में इस बार फिर से आगे है. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का ये शो दर्शकों को काफी पसन्द आता है. शो को 2.7 की रेटिंग मिली है.

TRP Report Week 20: हर हफ्ते बार्क टीआरपी रिपोर्ट जारी करता है. 20वें सप्ताह के लिए बार्क टीआरपी रिपोर्ट आ गई है, जिसमें स्टार प्लास का सीरियल एक बार फिर से सबसे आगे निकल गया. अनुपमा का ट्रैक अनुज- अनुपमा के दोबारा मिलने पर चल रहा है. डिंपी और समर की शादी में दोनों एक बार फिर से मिले है. वहीं, टॉप 5 शोज में ये रिश्ता क्या कहलाता है, फाल्तू, इमली है.

अनुपमा फिर से नंबर एक पर

राजन शाही द्वारा निर्मित शो अनुपमा टीआरपी रेस में इस बार फिर से आगे है. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का ये शो दर्शकों को काफी पसन्द आता है. शो को 2.7 की रेटिंग मिली है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो समर-डिंपी की शादी में अनुपमा-अनुज आमने-सामने है. अनुज माया के साथ लौटा है. शाह परिवार इससे खुश नहीं है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है दूसरे नंबर पर

सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. शो में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत है. शो को इस बार 2.1 रेटिंग मिला है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. वहीं, डेली सोप गुम है किसी के प्यार में इन दिनों चर्चा में है. शो की कहानी 20 साल आगे बढ़ने वाली है. आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शो को अलविदा कहने वाले है. सवी और वीनू बड़े हो जाएंगे और कहानी आगे बढ़ जाएगी. शो को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है.

Also Read: कौन है Alena Khalifeh? जिसने सलमान खान को शादी के लिए किया प्रपोज, किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं
फालतू को मिली इतनी रेटिंग

आकाश आहूजा और निहारिका चौकी के शो फालतू को 1.9 रेटिंग मिली है. शो चौथे स्थान पर है. वहीं, मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा स्टारर शो इमली को पांचवा स्थान मिला है. शो को 1.7 रेटिंग मिली है और हर बार ये टॉप 5 में शामिल रहता है. वहीं, मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा अभिनीत इमली एक और शो है जो सफलतापूर्वक शीर्ष 5 स्थानों में है. बार्क टीआरपी चार्ट के 20वें हफ्ते में इमली को 1.7 रेटिंग मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें