12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tumbbad Box-Office Day 4: पहले दिन से चौथे दिन ज्यादा कमाई कर फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोहम शाह की फिल्म तुंबाड ने फिर से थिएटर में दस्तक देकर शानदार कमाई की है. पहले सोमवार को फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा कमाया. आइये जानते है फिल्म की टोटल कलेक्शन.

तुंबाड की दमदार शुरुआत

Tumbbad Box-Office Day 4: सोहम शाह स्टारर तुंबाड ने 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में फिर से दस्तक दी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म हिंदी री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी है, जिसकी ओपनिंग डे पर कमाई 1.50 करोड़ रुपये रही. इसके बाद, वीकेंड पर फिल्म की कमाई और भी बढ़ गई, और फिल्म ने चार दिनों में 9.03 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.

पहले सोमवार को भी कमाई में उछाल

ईद ई मीलाद के मौके पर फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई करते हुए 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले सोमवार को तुंबाड ने यह साबित कर दिया कि इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है. गणेश विसर्जन के दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है.वही अगर बात करे फिल्म चौथे दिन की तो फिल्म ने चौथे दिन करीब 1.69 करोड़ की कमाई आई जो पहले दिन से ज्यादा है.

Tumbbad Box-Office Day 4
Tumbbad

पहली रिलीज से कहीं ज्यादा कलेक्शन

तुंबाड अपने पहले हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का लक्ष्य बना रही है. जबकि 2018 में जब फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब उसने पहले हफ्ते में सिर्फ 5 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी. अब री-रिलीज में फिल्म की कमाई इसके पहले रन से ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है. खास बात यह है कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है, फिर भी दर्शक इसे थिएटर में देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

तुंबाड 2 की अनाउंसमेंट  से बढ़ा उत्साह

तुंबाड के री-रिलीज़ की सफलता को देखते हुए अब इसके पार्ट 2 की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. पहले पार्ट को मिले इस प्यार ने पार्ट 2 के लिए दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

निर्माताओं का दांव सफल

तुंबाड के री-रिलीज के लिए भारी मार्केटिंग खर्च किया गया, लेकिन यह दांव सफल साबित हुआ. दर्शकों की ओर से मिले इस शानदार रिस्पॉन्स ने फिल्म के निर्माताओं की उम्मीदों को नई ऊंचाई दी है. अब जब पार्ट 2 की तैयारी हो रही है, तो दर्शक इसे लेकर और भी एक्साइटेड हैं.

क्या तुंबाड को थिएटर में देखना चाहिए? 

जबकि फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है, लेकिन थिएटर में इसे देखने का अनुभव अलग ही है. बड़े पर्दे पर फिल्म का विजुअल इफेक्ट और भी प्रभावी है. अगर आपने अभी तक तुंबाड नहीं देखी है, तो इसे थिएटर में देखने का मौका न चूकें.

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:6 साल बाद मिली अपनी असली पहचान,कमाई में बना डाला नया रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें