Tumbbad Box-Office: नहीं थम रहा फिल्म की कलेक्शन का तूफान, अब तक की कमाई जान चौक जायेगे आप

तुम्बाड ने ₹1 करोड़ से ऊपर के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अब तक ₹24.66 करोड़ की कमाई की है.

By Sahil Sharma | September 26, 2024 7:00 PM

Tumbbad Box-Office: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के कलेक्शन लगातार ₹1 करोड़ के ऊपर बने हुए हैं, जो इसे हिट फिल्म की कैटेगरी में लाने में मदद कर रहे हैं. सोमवार को ₹1.06 करोड़ और मंगलवार को ₹1.03 करोड़ की कमाई के बाद, बुधवार को भी फिल्म ने ₹1 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े फिल्म को एक साफ-सुथरा हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

स्त्री 2 को दी टक्कर

वैसे तो स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी बरकरार है, खासकर वीकेंड पर, लेकिन तुम्बाड ने वीकडेज में उसे टक्कर दे दी है. स्त्री 2 के छठे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई जारी है, लेकिन वीकडेज में थोड़ा गिरावट आई है. ऐसे में ‘तुम्बाड’ ने सरप्राइज पैकेज की तरह एंट्री मारी है और अब ये फिल्म दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.

Tumbbad

40 करोड़ क्लब की ओर

कल रिलीज हो रही है देवारा: पार्ट 1, जिससे उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा. लेकिन तुम्बाड के लिए अपना काम हो चुका है, क्योंकि फिल्म ₹25 करोड़ के बहुत करीब पहुंच चुकी है और अब तक ₹24.66 करोड़ की कमाई कर चुकी है. माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ₹35 करोड़ से ऊपर जाएगा और अगर सब सही रहा तो ये फिल्म ₹40 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है, जो वाकई में जबरदस्त होगा.

सीक्वल की बढ़ती उम्मीदें

तुम्बाड की सफलता ने फिल्म के सीक्वल को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी है. दर्शकों में सीक्वल को लेकर बहुत एक्सक्टमेंट है, और यह उम्मीद है कि फिल्म का दूसरा भाग और भी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.

फिल्म की इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट

तुंबाड को 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था. री-रिलीज की लागत, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन भी शामिल हैं, का पता अभी तक नहीं चला है. लेकिन अगर हम सिर्फ फिल्म के मूल बजट को देखें, तो अब तक सोहम शाह की इस फिल्म ने लगभग 23.15 करोड़ का प्रॉफिट कमा लिया है. अपनी ओरिजिनल रन में यह फिल्म सिर्फ 13.48 करोड़ ही कमा पाई थी.

Also read:हस्तर का राज जारी, फिल्म ने 70s और 80s के री-रिलीज ट्रेंड को फिर से किया जिंदा

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी

Next Article

Exit mobile version