14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tumbbad Re-Release: फिल्म ने एक बार फिर साबित किया कैसे हैं बेहतरीन फिल्म, 5वे दिन की कमाई जान चौक जायेंगे आप

सोहम शाह की फिल्म तुंबाड की री-रिलीज दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है. फिल्म ने पांचवे दिन 1.66 करोड़ की कमाई की और अब यह अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के करीब है.

Tumbbad Re-Release: सोहम शाह की फिल्म तुंबाड की दोबारा रिलीज को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में वापस आई इस फिल्म की चर्चा आसमान छू रही है. फिल्म की 5वें दिन की कमाई भी उसके पहले दिन से बेहतर रही. चलिए जानते हैं इसके बॉक्स ऑफिस का ताजा हाल.

डे 5 की कमाई ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

मंगलवार को, Sohum Shah की इस फिल्म ने बेहतरीन पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने 1.66 करोड़ की कमाई की, जो कि सोमवार की 1.69 करोड़ की कमाई से सिर्फ थोड़ा कम है. यह देखकर यह साफ है कि तुंबाड ने अपनी ओपनिंग डे की 1.65 करोड़ की कमाई के लगभग बराबर कलेक्शन किया है. 

अब तक की कुल कमाई

तुंबाड की दोबारा रिलीज ने अब तक कुल 10.69 करोड़ की कमाई कर ली है. यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इसकी शुरुआती रिलीज में यह फिल्म सिर्फ 13.48 करोड़ ही कमा पाई थी. जो अब जल्द ही इसके लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगी.

Tumbbad Re-Release
Tumbbad

ओरिजिनल रन के साथ कुल कमाई

अगर हम तुंबाड की ओरिजिनल रिलीज और री-रिलीज को मिलाकर देखें, तो फिल्म की कुल कमाई अब तक 24.17 करोड़ हो चुकी है. यह फिल्म पहले इतनी बड़ी हिट नहीं थी, लेकिन अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

फिल्म की इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट

तुंबाड को 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था. री-रिलीज की लागत, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन भी शामिल हैं, का पता अभी तक नहीं चला है. लेकिन अगर हम सिर्फ फिल्म के मूल बजट को देखें, तो अब तक सोहम शाह की इस फिल्म ने लगभग 9.17 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है.

नेशनल सिनेमा डे का मिलेगा फायदा

20 सितंबर 2024 को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर देशभर में टिकट सिर्फ 99 रुपये में बेचे जाएंगे. इससे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा उछाल आने की संभावना है. तुंबाड को इस दिन का फायदा जरूर मिलेगा.

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी

Also read:बॉलीवुड के रि-रिलीज ट्रेंड में कौन से फिल्म बनी नंबर 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें