24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tumbbad की सफलता की सालों पहले शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, कहा- सीमाओं को नहीं…

Tumbbad: सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हॉरर मूवी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसके सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने पहले ही तुम्बाड की सफलता की भविष्यवाणी की थी.

Tumbbad: सोहम शाह की हॉरर ड्रामा तुम्बाड अपनी री-रिलीज के बाद से ही सफलता का आनंद ले रही है. यह फिल्म 6 साल बाद 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूल रूप से, 12 अक्टूबर, 2018 को इसने स्क्रीन पर दस्तक दी. हालांकि उस वक्त ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसका लाइफटाइम कलेक्शन महज 13.57 करोड़ रुपये था. आज जहां हर कोई फिल्म की बात कर रहा है, वहीं शाहरुख खान ने 6 साल पहले की इसकी सफलता पर बात की थी और इसे एंटरटेनिंग मस्ट वॉच बताया.

शाहरुख खान ने तुम्बाड की सफलता पर क्या कहा था

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर तुम्बाड की तारीफ करते हुए लिखा, “बेहतरीन तरीके से तैयार की गई फिल्म के कुछ सीन्स देखें. एक ऐसी जॉनर जिसमें हम आम तौर पर सीमाओं को नहीं तोड़ते. मैं अपने दोस्त को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी इसे देखेंगे और इसका आनंद लेंगे. #तुम्बाड द ट्रेलर.”

तुम्बाड ने अब तक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सोहम शाह की तुम्बाड ने 10वें दिन (दूसरे रविवार) बॉक्स ऑफिस पर 2.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में हॉरर ड्रामा का टोटल कलेक्शन 21.57 करोड़ रुपये हैय यह भारत में पहली हिंदी री-रिलीज ग्रॉसर बनकर इतिहास रचने के लिए तैयार है.

क्या है तुम्बाड की कहानी

फिल्म की कहानी तुम्बाड में रहने वाले एक मराठी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्होंने कभी न पूजे जाने वाले देवता हत्सर का मंदिर बनवाया ताकि वे उसकी शापित संपत्ति पर कब्जा कर सकें, लेकिन इससे उनके जीवन में परेशानियां ही आती हैं. फिल्म में सोहम शाह, ज्योति मालशे, धुंडीराज प्रभाकर, रोंजिनी चक्रवर्ती, मोहम्मद समद और हरीश खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Also Read- Tumbbad: आनंद एल राय ने तुम्बाड की री-रिलीज की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इन 5 साल में कई लोगों…

Also Read- Tumbbad Box-Office: टिकट खिड़की पर जारी है हस्तर का डर, फिल्म से हटा फ्लॉप का टैग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें