19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tumbbad Worldwide Collection: फ्लॉप होकर री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तुम्बाड, जानें कलेक्शन

Tumbbad Worldwide Collection: सोहम शाह स्टारर फिल्म तुम्बाड फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने धुआंधार कमाई की. साल 2018 में इसे फ्लॉप करार दिया गया था, लेकिन अब ये बड़ी हिट साबित हुई. आइये जानते हैं अब तक इतने कितने करोड़ की कमाई की.

Tumbbad Worldwide Collection: राही अनिल बर्वे की ओर से निर्देशित और सोहम शाह स्टारर तुम्बाड हाल ही में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने ओरिजनल की तरह प्यार दिया और थियेटर्स में हर दिन लाखों की संख्या में सभी पहुंचे. साल 2018 में हॉरर मूवी ने 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसे सपुर फ्लॉप बताया गया था. अपनी मूल रिलीज के 6 साल बाद, तुम्बाड ने इतिहास रच दिया और हर दिन धुआंधार कमाई की.

तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़

टाइटैनिक और घिल्ली जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए तुम्बाड साल 2000 के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई. यह लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने भारतीय थिएटर री-रन को समाप्त करने के लिए तैयार है. सोहम शाह अभिनीत और राही अनिल बर्वे निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 52 करोड़ रुपये की कमाई की है.

तुम्बाड री-रिलीज के बाद फ्लॉप हुआ या हिट

तुम्बाड एक नाटकीय फ्लॉप थी, जो जिसने साल 2018 में काफी कम रुपये कमाए थे. हालांकि री-रिलीज में हस्तर को काफी पसंद किया गया और लोगों ने फिल्म देखने के बाद अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, ”मास्टपीस फिल्म… देखकर मजा आ गया, बेहतरीन थी मस्ट वॉच.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बहुत दिनों बाद इतनी डरावनी फिल्म देखी है.”

तुम्बाड की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो, जब एक परिवार हस्तर, एक राक्षस जिसकी कभी पूजा नहीं की जाती, के लिए एक मंदिर बनाता है और उसकी शापित संपत्ति पर अपना हाथ जमाने का प्रयास करता है, तो उन्हें विनाशकारी परिणामों का सामना करना पड़ता है. तुम्बाड अभी भी भारत भर के कुछ सिनेमाघरों में चलती है.

Also Read: Tumbbad Box-Office: नहीं थम रहा फिल्म की कलेक्शन का तूफान, अब तक की कमाई जान चौक जायेगे आप

Also Read: साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें