14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तुनिशा शर्मा और अली सिर्फ अच्छे दोस्त थे’, बेटी के डेटिंग एप पर होने को लेकर मां वनिता ने किया ये खुलासा

वनिता ने बताया है कि तुनिशा आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी किसी डेटिंग ऐप पर थी या नहीं. उन्होंने कहा, “तुनिशा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह तीन साल पहले अपने जिम ट्रेनर अली से मिल रही थी.

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. पिछले दिनों ही शीजान खान के वकील ने दावा किया था कि एक्टर से ब्रेकअप के बाद तुनिशा किसी अली नामक शख्स से बात की थी और दोनों एक डेटिंग एप के जरिए मिले थे. अब एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने खुलासा किया है कि अली और उनकी बेटी सिर्फ अच्छे दोस्त थे.

तुनिशा और अली अच्छे दोस्त थे

वनिता ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि तुनिशा आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी किसी डेटिंग ऐप पर थी या नहीं. उन्होंने कहा, “तुनिशा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह तीन साल पहले अपने जिम ट्रेनर अली से मिल रही थी. पिछले तीन दिनों में वह उसके साथ बाहर खाना खाने और बात करने गई थी. वे सिर्फ दोस्त थे और दिसंबर में तीन बार मिले. अब सब अली की गलती हो गई?” तुनिशा की मां ने यह भी कहा कि शीजान के वकील का यह दावा कि तुनिशा 21, 22 और 23 दिसंबर को घर नहीं लौटी, जो सही नहीं है.

वनिता से भी मिले थे अली

जिस दिन तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ था उस दिन अली, वनिता शर्मा से मिलने आये थे उसने शीजान के बारे में बात की थी. पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है. अगर वह उससे मिली होती तो कौन सी बड़ी बात होती? वह अपने एक पूर्व को-स्टार से भी मिली थी और किसी दूसरे अभिनेता द्वारा आयोजित पार्टी में भी शामिल हुई थी. मुझे नहीं लगता कि वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए शीज़ान के परिवार और वकील के पास इन जंगली आरोपों के अलावा कोई विकल्प है.

दोनों परिवार एकदूसरे पर लगा रह आरोप

तुनिशा की मौत के बाद दिवंगत अभिनेता और शीजान खान के परिवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उनकी मां ने दावा किया है कि शीजान की मां और बहन ने उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर किया और यहाँ तक कि उसे इस्लाम में परिवर्तित करना भी चाहती थी. हालांकि शीजान की फैमिली ने ऐसे दावों का खंडन किया है.

Also Read: Tunisha Sharma death: FWICE ने ‘अली बाबा’ के मेकर्स को लगाई फटकार, कहा- सेट पर कोई डॉक्टर नहीं…
पुलिस कस्टडी में हैं शीजान

गौरतलब है कि तुनिशा पिछले साल दिसंबर में अपने टीवी शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं. एक दिन बाद उनके को-स्टार और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तुनिशा की मां ने उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी. शीजान फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें