29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tunisha Sharma case: शीजान खान संग ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ की डिलीट की गई चैट रिकवर, जानें ये 6 बड़ी बातें

रिपोर्ट के अनुसार, शीजान की 'सीक्रेट' गर्लफ्रेंड से पुलिस जांच दल ने पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, अभिनेता ने इस लड़की के साथ रिश्ता शुरू किया, जिसके चलते उनका तुनिशा से ब्रेक-अप हो गया.

टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामला अब एक नये मोड़ पर पहुंच गया है. एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र में वालीव पुलिस ने हाल ही में शीजान खान की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड से पूछताछ की है. तुनिशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है. दोनों अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम कर रहे थे.

पुलिस ने शीजान की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड से की पूछताछ

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शीजान की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड से पुलिस जांच दल ने पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, अभिनेता ने इस लड़की के साथ रिश्ता शुरू किया, जिसके चलते उनका तुनिशा से ब्रेक-अप हो गया. तुनिशा एक्टर के इस फैसले से तबाह हो गई थी और वो लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी.

डिलीट चैट हुए रिकवर

एएनआई के अनुसार, शीजान खान की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड ने उनसे हुई बातचीत के सभी चैट डिलीट कर दिये थे. पुलिस टीम के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में लड़की से कुछ घंटों तक पूछताछ की और आधिकारिक तौर पर उसके बयान दर्ज किए. पुलिस टीम ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर चैट रिकवर कर लिये हैं. क्या इसी वजह से तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या की थी फिलहाल इसके बारे कुछ भी सामने नहीं आया है.

शीजान खान के चैट भी हुए रिकवर

शीजान खान ने अपने फोन से कई चैट्स को हटा दिया है खासतौर पर इस ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड के साथ हुई चैट को. हालांकि वालीव पुलिस टीम ने एक्टर के भी डिलीट किये गये चैट को रिकवर कर लिया है जिसके बाद यह पता चला कि वह वास्तव में उस लड़की के संपर्क में है. इस बीच वसई कोर्ट ने शीजान खान की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

तुनिशा शर्मा को इग्नोर करने लगे थे शीजान खान

पुलिस जांच टीम के अनुसार, ब्रेकअप के बाद शीजान खान, तुनिशा को इग्नोर करने लगा था, भले ही वह उसे लगातार मैसेज करती थी. कथित तौर पर अभिनेता उस समय तक अपनी ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ के कॉन्टैक्ट में था. वालिव पुलिस ने एएनआई से खास बातचीत में बताया कि, शीजान के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि ब्रेकअप के बाद आरोपी ने तुनिशा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस टीम के साथ बातचीत के दौरान, शीजान खान ने उम्र के फासले और धार्मिक विश्वासों को उनके ब्रेक-अप के कारणों के रूप में बताया था.

तुनिशा की मां वनिता का शीजान खान पर आरोप

इससे पहले तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे और अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में वनिता ने कहा था कि उनकी बेटी तुनिशा और शीजान कुछ महीनों से रिश्ते में थे. आत्महत्या से 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी इस वजह से तनाव और डिप्रेशन में थी और शायद यही कारण है कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया है. वनिता के अनुसार, शीजान तुनिशा के साथ मारपीट करता था.

Also Read: Exclusive: ‘हातिम’ का जब दो साल बाद रिपीट टेलीकास्ट हुआ तब वह दर्शकों में क्रेज बना था- राहिल आजम
शीजान की बहन फलक ने वनिता शर्मा को दोषी ठहराया

हालांकि, शीजान खान की बड़ी बहन और प्रसिद्ध अभिनेत्री फलक नाज ने तुनिशा शर्मा की मां वनिता के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि युवा अभिनेत्री को बचपन में उपेक्षित किया गया था, जो उसके मानसिक और भावनात्मक आघात के पीछे का कारण था. उन्होंने कहा कि, तुनिशा की मां बहुत कम उम्र से उन्हें मनोरंजन उद्योग में काम करने के लिए मजबूर कर रही थीं. वह उनके जीवन और वित्त दोनों को नियंत्रित कर रही थीं. फलक ने शीजान की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड के बारे में खबरों का भी खंडन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें