24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा की मां कल करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, अनलॉक हुआ टीवी एक्ट्रेस का iPhone

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान पर एक और बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि शीजान ड्रग्स का सेवन किया करता था.

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में हर दिन नया अपडेट सामने आ रहा है. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान पर एक और बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि शीजान ड्रग्स का सेवन किया करता था. हाल ही में वलिव पुलिस ने तुनिशा की मां, उनके मामा पवन शर्मा और ड्राइवर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इन सबके बीच, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां कल सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

तुनिशा का मोबाइल हुआ अनलॉक

जानकारी के मुताबिक, तुनिशा के मोबाइल का लॉक खुलवाने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस का फोन खुल जाने से अब इस केस से जुड़े कई सवालों के जवाब जल्द मिल सकते हैं. दरअसल, पुलिस इस केस में तुनिशा के मोबाइल को अहम कड़ी मान रही है. इसी कारण पुलिस ने एपल के अधिकारियों को उनका फोन अनलॉक करने के लिए बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन खुलने के बाद तुनिशा के फोन पर शीजान की मां और बहनों के कई मैसेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही शीजान के घरवालों से भी पूछताछ कर सकती है.

शीजान खान से पुलिस ने की पूछताछ

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी शीजान खान से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में टीवी धारावाहिक के सेट पर वास्तव में क्या हुआ था, जहां अभिनेत्री ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, तुनिषा के रिश्तेदारों ने मौत की जांच हत्या के कोण से करने की मांग की है.

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान ने तुनिशा के आत्महत्या करने के बाद अज्ञात महिला के साथ व्हाट्सऐप पर की गई चैट को मिटा दिया है और वह अब उसे प्राप्त करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि तुनिशा शर्मा द्वारा कथित तौर पर लिखा नोट टेलीविजन सेट से बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि वह साथी कलाकार के तौर पर मुझे पाकर प्रफुल्लित था. तुनिषा शर्मा ने गत शनिवार को पालघर के वसई स्थित टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

नियमित तौर पर बातचीत करते थे तुनिशा और शीजान

वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि खान ने चूंकि शर्मा के साथ रिश्ते खत्म कर लिए थे, लेकिन दोनों के अच्छे संबंध थे और वे नियमित तौर पर बातचीत करते थे. मामले में तुनिशा के सह कलाकार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और वह अभी पुलिस हिरासत में हैं. तुनिषा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शीजान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया.

शौचालय में मृत मिली थीं तुनिशा

अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन खान और तुनिशा ने शूटिंग के दिन भोजन अवकाश में बात की थी. तुनिशा से बात करने के 15 मिनट बाद खान अपनी शूटिंग करने चले गए थे. इसके कुछ देर बाद तुनिशा शौचालय में मृत मिली थीं. अधिकारी ने कहा कि खान से पूछा जा रहा है कि तुनिशा के साथ बातचीत के दौरान वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने बताया कि खान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनके बीच क्या बात हुई. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक तुनिषा की मां, रिश्तेदारों, सेट पर काम करने वाले लोगों और सह-कलाकारों के बयान दर्ज किए हैं.

जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुई खान की बहन

पुलिस ने खान की बहन को भी बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन वह अभी तक जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस एक अन्य महिला से भी पूछताछ कर रही है, जो खान के संपर्क में थी. उन्होंने बताया कि खान और तुनिशा की व्हाट्सऐप चैट को भी खंगाला जा रहा है.

मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा के व्यवहार में आया था बदलाव

तुनिशा ने टीवी धारावाहिक भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्म में काम किया है. अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं. इस बीच, एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए तुनिशा के रिश्तेदार पवन शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार और पुलिस हमारा समर्थन करे और उन्हें मामले की जांच हत्या के कोण से भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था और मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी जांच करे. पवन शर्मा ने सवाल किया कि अगर तुनिशा ने आत्महत्या की है, तो घटना स्थल की तस्वीर या वीडियो क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि परिवार यह भी जानना चाहता है कि तुनिशा की मौत की जानकारी देर से क्यों दी गई.

तुनिशा के परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तुनिशा के परिवार से ठाणे जिले के भायंदर स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी और दोषी को सख्त सजा देने के साथ तुनिशा की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. तुनिशा की मां वनिता से मिलने के बाद संवाददताओं से बातचीत में केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि तुनिशा ने आत्महत्या की, क्योंकि शीजान ने उन्हें धोखा दिया. उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मां इस घटना से पूरी तरह से टूट गई हैं. राज्य सरकार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. मेरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) उन्हें 3 लाख रुपये देगी. हम चाहते हैं कि सरकार, उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक के तौर पर नियुक्त करे ताकि तुनिशा के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सके.

Also Read: Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें