16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tunisha Sharma को यादकर इमोशनल हुए शीजान खान, लिखा- बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ…

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उनको और तुनिषा को हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है. एक्टर ने इसके साथ ही एक भावुक कर देने वाला कविता भी दिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के मुख्य अभिनेता शीजान खान को पिछले साल दिसंबर में तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में वालीव पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दरअसल तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद तुनिषा की मां, वनिता शर्मा ने शीजान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दो महीने से अधिक समय सलाखों के पीछे बिताने के बाद, 4 मार्च को महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने शीजान को जमानत दे दी थी. अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि तुनिषा उनके लिए कितनी जरूरी थी. एक्टर ने इसके साथ एक इमोशनल कर देने वाली कविता भी लिखी.

तुनिषा को यादकर इमोशनल हुए शीजान खान

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शीजान खान ने अपनी पूर्व प्रेमिका तुनिषा शर्मा के साथ एक इमोशनल वीडियो साझा किया. वीडियो में, अभिनेता ने दोनों की कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं और एक भावनात्मक कविता लिखी. इस पोस्ट पर उनकी बहन फलक और शफाक के नाम शामिल थे. शीजान ने तुनिषा को ‘परी’ भी कहा और कविता का अंत ‘मेरे और केवल टुन्नी’ के साथ किया.

ये है शीजान खान की कविता

शीजान खान ने लिखा, एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए… कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं… तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं. थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है. बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है. दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है. शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूँ चली गई. कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई – शीज़ान ख़ान. ये सिर्फ और सिर्फ मेरी टुन्नी के लिए.

Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…
शीजान खान और तुनिषा शर्मा का रिलेशनशिप

रिपोर्ट्स की मानें तो शीजान खान तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे. जांच के दौरान, अभिनेता ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता केवल तीन महीने ही चला. दोनों आपसी तालमेल रखते हुए अलग हो गए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि तुनिषा हमेशा उनकी अच्छी दोस्त रहेगी. शीजान की दोनों बहनों ने भी कहा था कि तुनिषा उनकी छोटी बहन की तरह है. हालांकि, तुनिषा की मां ने शीजान पर तुनिषा को धोखा देने का आरोप लगाया. जब शीजान से तुनिषा के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने जवाब दिया, “मुझे उसकी याद आती है और अगर वह जीवित होती, तो वह मेरे लिए लड़ती.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें